Shareशुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में बहस के दौरान कहा कि आर्टिकल 370 स्थायी नहीं अस्थायी है. असल में संविधान का आर्टिकल 370 जम्मू कश्मीर को स्वायत्त दर्जा देता है. बीजेपी का हमेशा से ये मत रहा है कि 370 हटना चाहिए और इसके हटने से वहां के हालात में सुधार आएगा. कहते हैं इसी अनुच्छेद के ज़रिए कश्मीर भारत से जुड़ा हुआ है, तो असल स्थिति क्या है. चाहे कानून के तौर पर हो या भावनाओं को देखते हुए.
Source: NDTV June 29, 2019 18:11 UTC