आर अश्विन का ये बॉलिंग एक्शन देखकर हर कोई हैरान, फैंस बोले- ये नहीं सुधरेगा - News Summed Up

आर अश्विन का ये बॉलिंग एक्शन देखकर हर कोई हैरान, फैंस बोले- ये नहीं सुधरेगा


आर अश्विन का ये बॉलिंग एक्शन देखकर हर कोई हैरान, फैंस बोले- ये नहीं सुधरेगानई दिल्ली, जेएनएन। TNPL 2019: इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट के कुछ मैच खेलने के बाद अब आर अश्विन भारत लौट आए हैं। यहां आर अश्विन तमिलनाडु प्रीमियर लीग(TNPL) 2019 में खेल रहे हैं। नेशनल टीम में अपना दबदबा बनाने वाले आर अश्विन ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में अपने बॉलिंग एक्शन से सभी को हैरान कर दिया और सुर्खियां बटोरी हैं।32 वर्षीय आर अश्विन ने चेपॉक सुपर गिलीज के खिलाफ डिंडीगुल ड्रैगन्स के लिए गेंदबाजी करते समय अपने दूसरे पैर को आगे किया और बिना एक्शन किए गेंदबाजी की। आर अश्विन ने ऐसा इसलिए भी किया क्योंकि उनका पैर क्रीज पर गलत पड़ा था। आर अश्विन ने ऐसा उस समय किया जब चेपॉक सुपर गिलीज को 2 गेंदों में 17 रन चाहिए थे।आर अश्विन का अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऑकवर्ड बॉलिंग एक्शन के लिए आर अश्विन को ट्रोल भी किया जा रहा है। बता दें कि आर अश्विन ने काउंटी चैंपियनशिप डिविजन वन के तीन मैच खेले थे। इन 3 मैचों में आर अश्विन ने नॉटिंघमशायर के लिए 20 विकेट चटकाए थे और बल्ले से भी एक दो अच्छी पारियां खेली थीं। फिलहाल, देखें, आर अश्विन का अनोखा बॉलिंग एक्शन...Ye bnda hai yaa kya hai ? — Harsh Tegta (@HTegta) July 19, 2019Ye nahi sudhrega 🤦 — Hiran Rathva (@introvert_HiRa) July 19, 2019आर अश्विन को इसी बॉलिंग एक्शन के लिए फैंस कह रहे हैं कि ये क्या इंशान है। इसके अलावा एक और फैंस ने किया है कि ये नहीं सुधरेगा।गौरतलब है कि इससे पहले आर अश्विन ने आइपीएल 2019 में जोस बटलर को मांकडिंग के तरीके से रन आउट कर सुर्खियां बटोरी थीं। ऑफ स्पिनर आर अश्विन आखिरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल दिसंबर में नड़र आए थे। इसके अलावा वे दो साल से वनडे और टी20 टीम से दूर हैं।Posted By: Vikash Gaur


Source: Dainik Jagran July 21, 2019 08:25 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */