आर्ट ऑफ लिविंग की पहल: स्वयंसेवकों ने अब तक 10 हजार लोगों तक पहुंचाए भोजन के पैकेट्स, प्रतिदिन चल रहा है यह अभियान - News Summed Up

आर्ट ऑफ लिविंग की पहल: स्वयंसेवकों ने अब तक 10 हजार लोगों तक पहुंचाए भोजन के पैकेट्स, प्रतिदिन चल रहा है यह अभियान


Hindi NewsLocalRajasthanJaipurVolunteers Have So Far Delivered Food Packets To 10 Thousand People, This Campaign Is Going On Dailyआर्ट ऑफ लिविंग की पहल: स्वयंसेवकों ने अब तक 10 हजार लोगों तक पहुंचाए भोजन के पैकेट्स, प्रतिदिन चल रहा है यह अभियान12 घंटे पहलेकॉपी लिंकसमर्पण के भाव।आर्ट ऑफ लिविंग के कार्यकर्ताओं का समर्पण भाव लगातार बना हुआ है। कोरोना के लॉकडाउन में आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए ये कार्यकर्ता लगातार सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं। कच्ची बस्तियों व श्रमिकों की बस्तियों को टारगेट कर जरूरतमंदों तक भोजन के पैकेट्स पहुंचाने का सुकून उन्हें बेहद तसल्ली देता है।आर्ट ऑफ लिविंग प्रशिक्षक श्रीकांत मूंदड़ा की और से की गई इस पहल के साथ बड़ी संख्या में लोग जुटे हैं। उन्होंने बताया कि मजदूरों एवं कच्ची बस्तियों में भोजन का वितरण और मई माह में कोरोना रोगियों एवं होम आइसोलेशन रोगियों तक भी भोजन पहुंचाया गया। जैसे ही लॉकडाउन की घोषणा हुई उनकी नजर कुछ ऐसे परिवारों पर गई जो रोज कमा कर अपनी मुश्किल से गुजर बसर करते थे। इनके पास कोई जमा पूंजी नहीं थी। ज्यादातर ऐसे लोग थे जो अकुशल मजदूरी का कार्य दैनिक वेतन के आधार पर ही करते थे। बहुत से लोगों ने, संगठनों ने इसी तरह अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर की। आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से इस कार्य के लिए स्वयंसेवकों मनोज जैन और जयप्रकाश शर्मा ने प्रण किया कि किसी को भूखा नहीं सोने दिया जाएगा। जहां भोजन की जरूरत है पहुंचाएंगे।इनमें मुख्य रूप से अब तक कच्ची बस्ती, दो सौ फीट बायपास, जगतपुरा, वाटिका रोड, न्यू आतिश मार्केट के पीछे, गोपालपुरा पुलिया के नीचे मजदूरों को और भी अन्य जरुरतमंदों को रोजाना भोजन वितरित किया जा रहा है।


Source: Dainik Bhaskar June 04, 2021 20:33 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...