भेलवाघाटी में आश्रम विद्यालय तैयार, सरकार की नजर की दरकार - News Summed Up

भेलवाघाटी में आश्रम विद्यालय तैयार, सरकार की नजर की दरकार


दिलीप सिन्हा, गिरिडीह : बिहार की सीमा से सटे अति नक्सल प्रभावित भेलवाघाटी में विशाल आश्रम विद्यालय व छात्रावास का निर्माण पूरा हो चुका है। निर्माण पूरे हुए करीब एक साल हो चुके हैं। अब इस विद्यालय को चालू करने की जरूरत है। राज्य सरकार यदि नजरें इनायत कर दें तो यह विद्यालय शीघ्र चालू हो जाएगा। इस विद्यालय को चालू करने के लिए सरकार पर जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी दबाव बना रहे हैं। आदिवासी कल्याण मंत्रालय केंद्र सरकार एवं आदिवासी कल्याण विभाग झारखंड सरकार की यह संयुक्त योजना है। केंद्र सरकार ने आश्रम विद्यालय का निर्माण पूरा करा दिया है। अब बारी झारखंड सरकार की है। विशाल विद्यालय एवं छात्रावास का निर्माण कर विभाग ने इसे जिला प्रशासन के हवाले कर दिया है। राज्य सरकार यदि इसे चालू कर दे तो कक्षा छह से बारहवीं तक करीब छह सौ से अधिक आदिवासी छात्र यहां सीबीएसई पैटर्न पर निश्शुल्क शिक्षा हासिल कर सकते हैं। करीब पांच करोड़ रुपये खर्च कर केंद्र सरकार ने इस दुर्गम इलाके में भव्य आश्रम विद्यालय एवं छात्रावास का निर्माण कराया है। केंद्र एवं राज्य सरकार के बीच तय हुआ था कि सुदूर आदिवासी बहुल इलाकों में आश्रम विद्यालय खोला जाएगा। भवन समेत सारे संसाधन केंद्र सरकार उपलब्ध कराएगी जबकि स्कूल का संचालन राज्य सरकार करेगी। शिक्षक, भोजन, वस्त्र राज्य सरकार उपलब्ध कराएगी। केंद्र की ओर से काम हो चुका है। इस विद्यालय को चालू करने से इस नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शिक्षा की बयार बहेगी।------------------------ बिहारी बच्चों का भी हो नामांकन या बिहार में भी खुले आश्रम विद्यालय :भेलवाघाटी के मनोज पासवान ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर भेलवाघाटी में बने आश्रम विद्यालय में बगल के बिहार के चकाई प्रखंड के आदिवासी बच्चों का भी नामांकन लेने की गुहार लगाई है। साथ ही कहा है कि यदि यह संभव नहीं है तो भेलवाघाटी से मात्र चंद किमी. दूर बरमोरिया में भी आश्रम विद्यालय खोला जाए। केंद्र सरकार के अंडर सेक्रेटरी ने इस पर संज्ञान लेते हुए आदिवासी कल्याण मंत्रालय के प्रधान सचिव को पत्र लिखा है। ------------------------सरकार से बिना अनुमति मिले विधायक ने किया था उदघाटन : राज्य सरकार ने भले ही इस आश्रम विद्यालय को चालू करने का अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है लेकिन, जमुआ के भाजपा विधायक केदार हाजरा ने इस विद्यालय का उदघाटन पिछले साल 10 नवंबर को ही कर दिया था। इस विद्यालय को अपनी और भाजपा सरकार की बड़ी उपलब्धि करार दिया था। उदघाटन शिलापट पर भाजपा सांसद अन्नपूर्णा देवी का भी नाम लिखा हुआ था। हालांकि वह इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुई थीं। मजेदार बात तो यह है कि विधायक के इस उदघाटन समारोह में विभाग का कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा था।सरकार जल्द चालू करे आश्रम विद्यालय : अन्नपूर्णाजागरण संवाददाता, गिरिडीह : भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी ने भेलवाघाटी में बने आश्रम विद्यालय को तत्काल चालू करने की मांग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की है। सांसद ने कहा है कि जरूरत पड़ी तो, इसके लिए वह मुख्यमंत्री एवं कल्याण मंत्री से बात करेंगी। विद्यालय भवन एवं छात्रावास के निर्माण पूरा हुए करीब एक साल हो चुके हैं। सांसद ने दैनिक जागरण से बातचीत में यह बातें कहीं।सांसद ने कहा कि आश्रम विद्यालय के चालू होने से सैकड़ों आदिवासी बच्चे बारहवीं तक सीबीएसई पाठ्यक्रम से निश्शुल्क शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। इस स्कूल व छात्रावास में इन बच्चों की सभी जरूरतें सरकार पूरी करेगी। ------------------------कोटएजेंसी ने आश्रम विद्यालय का निर्माण कर हैंड ओवर कर दिया है। विद्यालय को कब चालू किया जाएगा, इसका निर्णय राज्य मुख्यालय लेगा। कक्षा छह से बारहवीं तक के आदिवासी बच्चों को यहां निश्शुल्क आवासीय शिक्षा दी जाएगी। किताब, वस्त्र, भोजन से लेकर दवा तक की यहां निश्शुल्क व्यवस्था रहेगी। इस विद्यालय का संचालन एनजीओ से करेगी। शिक्षकों की बहाली समेत सारी चीजों की व्यवस्था एनजीओ करेगी। इस विद्यालय में सिर्फ झारखंड के ही आदिवासी बच्चों का नामांकन होगा।जनार्दन राम, जिला कल्याण पदाधिकारी, गिरिडीहशॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप


Source: Dainik Jagran June 04, 2021 19:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...