आयोजन / दैनिक भास्कर एजुकेशन एंड करियर फेयर का आगाज़, पहला फेयर 17 मई से जयपुर में, नामी यूनिवर्सिटीज़ लेंगी हिस्सा - News Summed Up

आयोजन / दैनिक भास्कर एजुकेशन एंड करियर फेयर का आगाज़, पहला फेयर 17 मई से जयपुर में, नामी यूनिवर्सिटीज़ लेंगी हिस्सा


Dainik Bhaskar May 15, 2019, 05:50 PM ISTस्टूडेंट्स विशेषज्ञों से करियर को लेकर उचित सलाह ले सकेंगेफेयर में ऑन स्पॉट मिल रही स्कॉलरशिप भी मिलेगीएजुकेशन डेस्क. करियर को नई दिशा देने के लिए दैनिक भास्कर लेकर आ रहे हैं एजुकेशन एंड करियर फेयर। पहला फेयर 17 मई से 19 मई तक जयपुर स्थित बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा जो पूर्ण रूप से एयर कंडीशंड है| दैनिक भास्कर एवं सुरेश ज्ञानविहार यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित इस फेयर के तहत छात्र - छात्राओं को एक ही छत के नीचे देश की नामी शैक्षणिक संस्थाओं से रूबरू होने का मौका मिलेगा जहां वह अपने लिए उपयुक्त सब्जेक्ट्स, कोर्स का निर्णय ले सकेंगे। साथ ही ऑन स्पॉट मिल रही स्कॉलरशिप का भी लाभ ले पाएंगे।3 दिन तक चलेगा फेयर


Source: Dainik Bhaskar May 15, 2019 12:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */