NTA UGC NET Admit Card June 2019 Release Date: <UGC NET Hall Ticket 2019 in Hindi Text> यूजीसी नेट ऐडमिट कार्ड June 2019 आज नहीं होंगे जारी, जानें नई डेट - News Summed Up

NTA UGC NET Admit Card June 2019 Release Date: <UGC NET Hall Ticket 2019 in Hindi Text> यूजीसी नेट ऐडमिट कार्ड June 2019 आज नहीं होंगे जारी, जानें नई डेट


UGC NET Admit Card June 2019: यूजीसी नेट ऐडमिट कार्ड 2019 को आज यानी 15 मई को जारी किया जाना था। यह यूजीसी नेट ऐडमिट कार्ड जारी होने की ऑफिशल तारीख थी लेकिन आज एनटीए ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा है कि NTA NET Admit Card 2019 आज जारी नहीं होंगे। आवेदक 27 मई से अब ऐडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।बता दें कि National Testing Agency यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 20 जून से कर रही है ये परीक्षा 20,21,24,25,26,27 और 28 जून को आयोजित की जाएगी। 15 मई ऐडमिट कार्ड जारी करने की ऑफिशल तारीख थी लेकिन अब इसे टाल दिया गया है।बता दें कि यह एक पात्रता परीक्षा है इसे पास करने के बाद आवेदक कॉलेज और विश्वविद्यालयों में शिक्षक पदों के लिए आवेदन कर सकता है। अब आप NTA UGC NET Admit Card 2019 को 27 मई से डाउनलोड कर पाएंगे।-यूजीसी नेट की ऑफिशल वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाएंयहां होम पेज पर आपको ऐडमिट कार्ड का लिंक दिखेगा-अब इस लिंक पर क्लिक करने पर एक नई विंडो खुलेगी-अब इस विंडो में मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट करें-सबमिट करते ही आपका ऐडमिट कार्ड आपके सामने होगा।


Source: Navbharat Times May 15, 2019 12:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */