आबादी लॉक तो सड़कों पर वन्यजीव अनलॉक: शहद की तलाश में 60 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़ा भालू, पेट भरा ताे चंद सेकंड में ही नीचे उतरा - News Summed Up

आबादी लॉक तो सड़कों पर वन्यजीव अनलॉक: शहद की तलाश में 60 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़ा भालू, पेट भरा ताे चंद सेकंड में ही नीचे उतरा


Hindi NewsLocalRajasthanBear Climbs 60 Feet High Foot In Search Of Honey In Mount Abu RajasthanAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपआबादी लॉक तो सड़कों पर वन्यजीव अनलॉक: शहद की तलाश में 60 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़ा भालू, पेट भरा ताे चंद सेकंड में ही नीचे उतरामाउंट आबू की सड़कों पर दिखे भालू।एक बार फिर से हुए लॉकडाउन के बाद माउंट आबू में वन्य जीव आबादी क्षेत्रों में नजर आने लगे हैं। वहीं, खाने की तलाश में भालू भी अब शहरी क्षेत्रों का रुख करने लगे हैं। मंगलवार को एक ऐसा ही रोचक दृश्य सामने आया। माउंटआबू शहर के सनसेट रोड की और जाने वाले रास्ते पर काफी संख्या में नीलगिरी के पेड़ हैं। यहां मधुमक्खी के छत्ते भी। खाने की तलाश में एक भालू वहां पहुंच गया और शहर के लिए करीब 60 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़ गया।जब उसका पेट भरा तो चंद सेकंड में ही वह सरपट इतने ऊंचे पेड़ से नीचे आ गया। इसके बाद सनसेट की दूसरी ओर जंगल के रास्ते चला गया। यह पूरा घटनाक्रम होटल हिलॉक के अजय कुमार ने अपने फोन में कैद किया।शहद की तलाश में पेड़ पर चढ़ता भालू।माउंट आबू वन्यजीव क्षेत्र भी है और यहा भालू काफी तादात मैं हैं। यही कारण है कि कई बार खाने की तलाश मैं वे आबादी क्षेत्रों में आ जाते है। ऐसे ही एक मादा भालू शाम को अपने दो बच्चो के साथ देलवाड़ा रोड पर आ गयी। यहां कुछ देर सड़क पर टहलती रही और बाद मैं दोनों बच्चों के साथ जंगल की तरफ चली गई।शहद खाने के बाद सरपट नीचे उतरा।रिपोर्ट: निधि उमट


Source: Dainik Bhaskar May 12, 2021 04:16 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */