आधा राजस्थान भीगा: धौलपुर में आंधी के बाद तेज बारिश, भरतपुर में तूफानी हवा से बिजली के पोल-पेड़ गिरे, कई शहर बूंदाबांदी से तरबतर हुए - News Summed Up

आधा राजस्थान भीगा: धौलपुर में आंधी के बाद तेज बारिश, भरतपुर में तूफानी हवा से बिजली के पोल-पेड़ गिरे, कई शहर बूंदाबांदी से तरबतर हुए


Hindi NewsLocalRajasthanStrong Rain After Thunderstorm In Dhaulpur, Electric Pole tree Fell In Bharatpur Due To Stormy Wind, Many Cities Were Affected By DrizzleAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपआधा राजस्थान भीगा: धौलपुर में आंधी के बाद तेज बारिश, भरतपुर में तूफानी हवा से बिजली के पोल-पेड़ गिरे, कई शहर बूंदाबांदी से तरबतर हुएराजस्थान 15 घंटे पहलेकॉपी लिंकधौलपुर में बारिश का दौर। फोटो : ज्योति लवानिया।राजस्थान के कई जिले बारिश से तरबतर हो गए हैं। रविवार दोपहर तक तेज धूप के कारण पसीने से भीगे प्रदेश का आधा हिस्सा बारिश से भीग गया। पश्चिमी विक्षोभ के असर ने ऐसा रंग दिखाया कि कुछ जिलों में तेज आंधी और तूफानी हवा ने बिजली के पोल और पेड़ धराशायी कर दिए। जयपुर से बादल फिर रूठे रहे।सबसे ज्यादा असर भरतपुर के बयाना में देखने को मिला। जहां तेज हवा के दौर के बीच जमकर बारिश हुई। इस तूफानी हवा ने बड़ी संख्या में पेड़ों और बिजली के पोलों को नीचे गिरा दिया या झुका दिया। ट्रांसफार्मर तक गिरने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई। वहीं धौलपुर के सैपऊ में भी आंधी और बारिश से मौसम बदल गया। दौसा में भी पहले अंधड़ आया, फिर बारिश। कमोबेश यही हाल कई जिलों का हुआ।बयाना के एक गांव में आंधी से गिरा एचटी लाइन का पाेल। फोटो महेश कुमार शर्मा।भरतपुर के बयाना में 30 पोल और 4 ट्रांसफार्मर गिरेदोपहर तीन बजे बाद तेज अंधड़ के साथ करीब आधे घंटे तक तेज बारिश हुई। तेज अंधड़ से पोल व बिजली लाइनों पर पेड गिरने से बिजली तंत्र को बड़ा नुकसान हुआ है। इससे कई इलाकों की बिजली गुल हो गई। वहीं बारिश से निचले स्थानों सहित कस्बे के गली मोहल्लों में पानी भर गया। डिस्कॉम एईएन विवेक शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के मुताबिक अंधड़ से कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 30 पोल व 4 ट्रांसफार्मर धराशायी हो गए हैं। इससे कस्बा के लाल गेट व भीमनगर फीडरों सहित ग्रामीण क्षेत्रों के वीरमपुरा, ब्रह्मबाद, रुदावल, महमदपुरा, तरसूमा, बागरैन, कलसाडा, महरावर, नहरौली, खेडली गडासिया, बयाना ग्रामीण फीडर, कनावर, नगला निर्भान आदि फीडरों से जुड़े दर्जनों गांवों में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है।अंधड़ से उजड़ गया घर।तेज अंधड़ के बाद जमकर बरसे बादलधौलपुर के सैंपऊ. कस्बा सहित इलाके में दोपहर बाद तेज आंधी के बाद बारिश हुई। आंधी इतनी तेज थी कि जनजीवन पूरी तरह प्रभावित रहा। आंधी से आई धूल घरों में घुस गई। पेड़ों की टहनियां टूट कर गिर गईं। तेज हवाओं के साथ शुरू हुई बारिश से जगह-जगह पानी भर गया। स्थानीय ग्राम पंचायत के द्वारा पिछले दिनों बंद कराई गई सफाई व्यवस्था के ठप हो जाने से नाले एवं नालियों में कचरा भर जाने से बारिश का पानी ओवरफ्लो होकर आम रास्तों पर जमा हो गया।अलवर, चित्तौड़ और दौसा में भी बारिशअलवर में दोपहर 2 बजे बारिश हुई है। बादलों की गर्जना के बीच बिजली भी तड़की। बाड़मेर मे सुबह से तेज गर्मी थी, लेकिन दोपहर बाद आसमान में बादल छाए हुए हैं। जिले के कई जगह हल्की बूंदाबांदी हुई। चित्तौड़गढ़ में धूप खिली लेकिन बीच में चंद मिनट बूंदाबांदी हुई। दौसा में दोपहर को अंधड़ के साथ बूंदाबांदी हुई। पाली में भी बारिश हुई। धौलपुर में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई।


Source: Dainik Bhaskar May 09, 2021 14:24 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */