आतंकवाद / ढाका-काठमांडू में पाकिस्तानी दूतावास आईएसआई के नए ठिकाने बने, भारत विरोधी प्रचार कर रहे - News Summed Up

आतंकवाद / ढाका-काठमांडू में पाकिस्तानी दूतावास आईएसआई के नए ठिकाने बने, भारत विरोधी प्रचार कर रहे


आईबी के मुताबिक काठमांडू में पाकिस्तान के राजदूत मजहर जावेद की भूमिका संदिग्ध पाई गई हैढाका के पाकिस्तानी उच्चायोग में रक्षा सलाहकार नजीर मलिक ने जेहादी नेताओं के साथ गोपनीय बैठक कीDainik Bhaskar Oct 20, 2019, 10:34 PM ISTनई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद ढाका और काठमांडू स्थित पाकिस्तानी दूतावास भारत विरोधी गतिविधियों के नए ठिकाने बन गए हैं। इन दूतावासों में तैनात पाकिस्तान के दो सैन्य अधिकारी अपने कूटनीतिक संबंधों का दुरुपयोग कर भारतीय जाली नोटों (एफआईसीएन) की तस्करी समेत भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) को इस बात के पर्याप्त सबूत मिले हैं।एक न्यूज एजेंसी को मिली आईबी की गोपनीय रिपोर्ट में यह पाया गया कि नेपाल में भारत-विरोधी भावनाएं भड़काने में काठमांडू में पाकिस्तान के राजदूत मजहर जावेद की भूमिका संदिग्ध है। मजहर जावेद ने 27 सितंबर को काठमांडू के महाराजगंज स्थित दूतावास परिसर में एक उच्च स्तरीय बैठक की। इसमें 30 नेपाली मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों और राजनयिकों को आमंत्रित किया गया था।अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षाबलों को सतर्क किया गया


Source: Dainik Bhaskar October 20, 2019 16:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */