Cricket News: अनुपालन करने वाली बीसीसीआई की राज्य इकाइयों को मिलेगा अनुदान - bcci state units will get allocated funds after board agm 23 october - News Summed Up

Cricket News: अनुपालन करने वाली बीसीसीआई की राज्य इकाइयों को मिलेगा अनुदान - bcci state units will get allocated funds after board agm 23 october


IND vs SA Highlights: रांची टेस्ट में रोहित की डबल सेंचुरी, भारत का पलड़ा भारीजस्टिस लोढ़ा समिति की सिफारिशों का अनुपालन करने वाली बीसीसीआई की राज्य इकाइयों को 23 अक्टूबर को होने वाली वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के बाद सालाना अनुदान मिलना शुरू हो जाएगा। इसी दिन से सौरभ गांगुली की अगुआई वाली समिति बीसीसीआई का संचालन शुरू कर देगी।बीसीसीआई के पूर्ण सदस्यों को 35 करोड़ रुपये का सालाना अनुदान मिलता है जो लोढ़ा समिति की सिफारिशों के मुताबिक कानून संशोधित नहीं करने के कारण पिछले तीन वर्षों से नहीं मिला है। ऐसे में अनुपालन करने वाले राज्य इकाइयों को 100 करोड़ रुपये से ज्यादा मिलने की संभावना है।इस मामले से जुड़े बीसीसीआई के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर बताया, ‘एजीएम में कई वित्तीय वर्षों के लिए वार्षिक लेखा-जोखा पारित होगा और एक बार जब ऐसा हो जाएगा तब अनुपालन करने वाले राज्यों को अनुदान मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक हालांकि केवल उन्हीं राज्यों को अनुदान मिलेगा जिन्होंने इसका अनुपालन किया है।’इस अधिकारी ने कहा कि यह अनुदान कई चरणों में जारी किया जा सकता है और अभी यह भी देखा जाना है कि मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, चंडीगढ़ और पुडुचेरी जैसे 9 नए पूर्ण सदस्य बनने के बाद क्या दूसरे राज्यों के अनुदान में कटौती की जाएगी। अधिकारी ने कहा, ‘कई सदस्यों को तीन वर्ष से अनुदान नहीं मिला है और अब उनके पास कोई रकम बची भी नहीं है जबकि कई सदस्यों ने सावधि जमा से रकम निकालकर आधारभूत संरचना का काम किया है। ऐसे में वे कम से कम 105 करोड़ रुपये और उसके ब्याज के हकदार हैं। मुझे हालांकि ऐसा नहीं लगता उन्हें एक ही बार में यह राशि मिलेगी।’उन्होंने कहा, ‘उन्हें कई चरणों में अनुदान जारी किए जाएंगे। अनुदान की रकम की समीक्षा भी की जा सकती है क्योंकि नई इकाइयों को पिछले एक साल का अनुदान मिलेगा। इस मामले को कानूनी और वित्तीय विशेषज्ञ के साथ अध्यक्ष और सचिव को देखना होगा।’मुंबई में होने वाली एजीएम में लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित निकाय को सत्ता सौपने से पहले प्रशासकों की समिति 22 अक्टूबर को आखिरी बार मुलाकात करेगी। यह पता चला है कि गांगुली बोर्ड के पेशेवरों से एक अनौपचारिक मुलाकात करेंगे। यह संभावना है कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी, महाप्रबंधक (क्रिकेट संचालन) सबा करीम, आईपीएल के मुख्य संचालन अधिकारी हेमंग अमीन नए अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे।उन्होंने बताया, ‘यह मुलाकात एक-दूसरे को समझने के लिए होगी क्योंकि नए अध्यक्ष चीजों को जानना चाहेंगे और भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए साथ मिलकर काम करेंगे।’


Source: Navbharat Times October 20, 2019 16:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */