एनबीटी, लखनऊमंदिर खुल गए हैं। ऐसे में मंगलवार को यहां रौनक बढ़ने के आसार हैं, खासकर हनुमान मंदिरों में। हनुमान सेतु मंदिर सुबह 5:30 से रात 8:30 तक खुलेगा। यहां मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं मिलेगा, लेकिन लोग बाहर से दर्शन कर सकेंगे और मंदिर के फेसबुक पेज पर भी आरती देख सकेंगे। वहीं, अलीगंज के पुराने हनुमान मंदिर में मंगलवार को सुबह 5 से दोपहर 12 बजे और शाम 4 से रात 9 बजे तक बाहर से दर्शन होंगे। अमीनाबाद हनुमान मंदिर सुबह 5 से रात 9 बजे तक खुलेगा। यहां मंगला आरती सुबह 7 बजे होगी। वहीं, हजरतगंज दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर के पट सुबह 6 से रात 9 तक खुलेंगे, जबकि छांछी कुआं मंदिर सुबह 6:30 बजे आरती के बाद 7:30 बजे बंद हो जाएगा। फिर रात नौ बजे आरती होगी।
Source: Navbharat Times June 09, 2020 00:56 UTC