आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़) LIVE: वेनेजुएला की राजधानी पर अमेरिकी हमले पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण घटना है और ऐसा हर दिन नहीं होता कि कोई देश किसी संप्रभु राष्ट्र, संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देश के राष्ट्रपति को बंदी बना ले। शशि थरूर ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि पिछले कुछ वर्षों से अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर का पालन पुराने तरीके से नहीं हो रहा है। अब हम कई मायनों में अंतरराष्ट्रीय मामलों में ‘जिसकी लाठी उसकी भैंस’ वाली मानसिकता को हावी होते देख रहे हैं, जिसके हम सभी के लिए गंभीर परिणाम हैं। पश्चिम बंगाल में संगठनात्मक एकता को बढ़ावा देने और बीजेपी के एजेंडे को स्पष्ट करने के बाद गृह मंत्री अमित शाह रविवार से दो दिनों के लिए चुनाव वाले एक अन्य राज्य तमिलनाडु में होंगे, जहां वे पार्टी की रणनीति को अंतिम रूप देंगे।भारत ने जारी की एडवाइजरी: भारत ने शनिवार रात अपने नागरिकों को वेनेजुएला की स्थिति को देखते हुए वहां गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी। मंत्रालय ने यह एडवाइजरी वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को अमेरिका द्वारा पकड़े जाने से जुड़े घटनाक्रम के मद्देनजर जारी किया। विदेश मंत्रालय ने वेनेजुएला में मौजूद सभी भारतीयों से भी ज्यादा सावधानी बरतने और अपनी आवाजाही सीमित रखने को कहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि काराकस में बड़े पैमाने पर किए गए अमेरिकी हमलों के दौरान मादुरो को पकड़ लिया गया। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “वेनेजुएला में हालिया घटनाक्रम को देखते हुए भारतीय नागरिकों को वहां सभी गैर-जरूरी यात्राओं से बचने की सख्ती से सलाह दी जाती है।” बयान में कहा गया, “जो भारतीय किसी भी कारण से वेनेजुएला में हैं, उन्हें अत्यधिक सतर्क रहने, अपनी गतिविधियां सीमित रखने और काराकस स्थित भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने की सलाह दी जाती है।”Live Updates
Source: NDTV January 04, 2026 09:27 UTC