आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़) LIVE: खबरों के लिहाज आज का दिन बेहद अहम है। बीते दिनों हुए महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव के तहत सभी सीटों पर मतदान हुआ था। मतदान के तुरंत बाद आए ज्यादातर सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल्स के आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में महायुति और झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बन सकती है। हालांकि, कोई भी किसी भी गठबंधन को एकतरफा जीत का अनुमान नहीं लगा रहा है, सभी के मुताबिक दोनों ही राज्यों में कांटे का मुकाबला माना जा रहा है। अब यह देखना होगा कि 23 नवंबर को नतीजे क्या आते हैं। इन एग्जिट पोल्स को लेकर अगले दो दिनों तक सियासी पारा चढ़ा हुआ रह सकता है।दूसरी ओर आज दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले के मामले में दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने हाई कोर्ट में एक याचिका लगाई है। इस याचिका में केजरीवाल ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की ओर से दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेने के ट्रायल कोर्ट के आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती दी है। आज हाई कोर्ट की याचिका पर सुनवाई होगी। देश-विदेश की अन्य सभी बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहे जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…Live Updates
Source: NDTV November 21, 2024 05:35 UTC