अगले 48 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का अलर्ट, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल! - News Summed Up

अगले 48 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का अलर्ट, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल!


दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में दिन की शुरूआत प्रदूषण और कोहरे के साथ हो रही है, जिससे विजिबिलिटी में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में मौसम विभाग ने आज उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है. आज का मौसममौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 26 नवंबर को केरल और माहे, 22 से 24 नवंबर के दौरान निकोबार और 25 नवंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में छिटपुट से लेकर भारी बारिश होने की संभावना है. घना कोहरा छाए रहने की संभावनामौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ भागों में 22 नवंबर की सुबह तक, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ में 22 नवंबर की देर रात से 24 नवम्बर की सुबह तक और हिमाचल प्रदेश में 23 नवंबर की देर रात से 25 नवंबर की सुबह तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.


Source: Dainik Jagran November 21, 2024 05:28 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...