aquarius horoscope in hindi 5 june 2021 kumbh rashifal workload will remain...अजीविका : कुंभ राशि वालों के लिए आज के दिन व्यापार में गति आएगी। आयुर्वेदिक दवाओं से संबंधित उत्पादों की अच्छी बिक्री होगी। ऑनलाइन माध्यम से काम में तेजी आएगी। नौकरी पेशा वर्ग में कर्मचारी ज्यादातर कामों को वर्क फ्रॉम होम के माध्यम से करेंगे। काम का अधिक बोझ बना रहेगा। ससुराल पक्ष से पर्याप्त मात्रा में धन हाथ लग सकता है और आजीविका के क्षेत्र में चल रहे नए प्रयास फलीभूत होंगे। आर्थिक मामलों में सफलता मिलेगी।पारिवारिक जीवन : घर परिवार में पारिवारिक संबंधों में मिठास आएगी। सभी सदस्य एक दूसरे को सहयोग करते देखे जाएंगे। विवाह योग्य युवक/युवती का कोई रिश्ता आ सकता है। कोई विपरीत समाचार सुनकर अकस्मात किसी रिश्तेदार के यहां जाना पड़ सकता है।आज आपकी सेहत : कब्ज एवं पेट संबंधी कोई विकार देखा जा सकता है। उचित खान पीन एवं खाने के सही समय का ध्यान रखें।आज कुंभ राशि के उपाय : शनिदेव की कृपा प्राप्त करने के लिए सफाई कर्मचारियों का दान दें और उनकी सेवा करें।ऐस्ट्रॉलजर अमित सोनीaks@hotmail.co.in
Source: Navbharat Times June 05, 2021 02:26 UTC