आज उत्कृष्ट विद्यालय से वितरित होगी गोपनीय सामग्रीबड़वानी(नईदुनिया प्रतिनिधि)।कोरोना की दो लहरों के बाद अब तीसरी लहर में परीक्षाओं का दौर सुचारु हो सकेगा। तीन दिन बाद बोर्ड कक्षाओं कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं की शुरुआत होगी। इसके लिए सोमवार सुबह 10 बजे से शहर स्थित उत्कृष्ट विद्यालय से परीक्षा की गोपनीय सामग्री वितरित होगी। केंद्राध्यक्ष व उनके प्रतिनिधि पहुंचकर सामग्री प्राप्त करेंगे और अपने-अपने थाना क्षेत्र में जमा करेंगे। संबंधित प्रश्र पत्र के दिन सामग्री थाने से केंद्र पर लाई जाएगी।बता दें कि जिलेभर में 60 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं स्वाध्यायी विद्यार्थियों के सात केंद्रों को अतिसंवेदनशील माना गया है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020 में कोरोनाकाल के चलते लाकडाउन लगने से बोर्ड परीक्षाओं के कुछ प्रश्र पत्र शेष रह गए थे। कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों को दो विषयों में राहत दी गई थी। वहीं कक्षा 12वीं के प्रश्र पत्र तीन माह बाद लिए गए थे। वहीं बीते वर्ष दूसरी लहर में परीक्षाएं ही नहीं हो सकी थी। इस बार अब बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में कक्षा 10वीं में 12 हजार 910 और कक्षा 12वीं में नौ हजार 366 परीक्षार्थी शामिल होंगे।कोविड संक्रमितों के लिए अलग से व्यवस्थापरीक्षाओं को लेकर बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थी अध्यापन की तैयारियों जुट गए हैं। परीक्षा के दौरान केंद्र पर समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में सुबह 9.30 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा कक्ष में सुबह 9.45 बजे के बाद किसी भी विद्यार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा प्रारंभ होने के दस मिनिट के बाद परीक्षार्थियों को उत्तरपुस्तिका दी जाएगी। उसके पांच मिनट बाद 9.55 बजे प्रश्न पत्र दिए जाएंगे। वहीं प्रवेश के पूर्व थर्मल स्क्रीनिंग व हाथ सेनेटाइज किए जाएंगे। साथ ही कक्षाओं में दूरी का पालन करवाया जाएगा। जबकि कोविड संक्रमित विद्यार्थी भी परीक्षा दे सकें, इसके लिए उसके संबंधित परीक्षा केंद्र पर रिवर्ज कक्ष में व्यवस्था रहेगी।हो चुकी तैयारियांडीईओ संजयसिंह तोमर ने बताया कि सोमवार को बोर्ड परीक्षाओं की गोपनीय सामग्री का वितरण होगा। इसके लिए केंद्राध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा की समस्त तैयारियां हो चुकी है।फैक्ट फाइलकक्षा 10वींपरीक्षार्थी- 12910कक्षा 12वींपरीक्षार्थी- 9366कुल केंद्र 60अतिसंवेदनशील केंद्र 07Posted By: Nai Dunia News Network
Source: Dainik Jagran February 14, 2022 02:04 UTC