जिले के अध्यापक संवर्ग के कर्मचारियों की विभिन्न लंबित मांगों को लेकर आजाद अध्यापक संघ टीकमगढ़ ने 5 सूत्री मांगों का ज्ञापन डीईओ को सौंपा।संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक खरे एवं जिलाध्यक्ष मधुकर उपाध्याय ने बताया की जिले के अध्यापक संवर्ग के कर्मचारियों को 12 वर्षीय क्रमोन्नति का लाभ नहीं दिया गया है, जल्दी ही उनकी क्रमोन्नति की जाए। जिले के कुछ संकुल केंद्रों में अध्यापकों को छठवें वेतनमान के एरियर का भुगतान आज दिनांक तक नहीं हुआ है। ऐसे अध्यापकों को जल्दी छठवें वेतनमान के एरियर का भुगतान किया जाए। इसके अतिरिक्त संकुल केंद्रों पर अध्यापक संवर्ग के कर्मचारियों की अंशदाई पेंशन पुस्तिका को संधारित करने की मांग की गई। जिले के दिवंगत अध्यापकों के परिजनों को उनके सभी स्वत्वों का शीघ्र भुगतान करने की भी मांग प्रबलता से की गई। इसके अतिरिक्त संघ ने मांग की है कि जिले के जिन अध्यापकों द्वारा शिक्षा सेवा के अंतर्गत विकल्प पत्र प्रस्तुत कर दिया गया है। उनके व्यक्तिगत आदेश शिक्षा विभाग के आदेश शीघ्र जारी किए जाएं। इस अवसर पर आजाद अध्यापक संघ के संभागीय मंत्री प्रमोद नापित, कार्यकारी अध्यक्ष सुनील कुमार खरे, नरेंद्र कुमार नरवरिया, संयोजक संतोष कुमार पटेरिया, मुकेश खरे, शिव कुमार मिश्रा, प्रशांत मिश्रा सहित बड़ी संख्या में अध्यापक उपस्थित थे।सभी पदाधिकारियों ने जिला शिक्षा अधिकारी जेएस बरकडे से इन समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग की है। इस पर डीईओ बरकडे ने संघ के पदाधिकारियों को समस्याओं का शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। साथ ही संबंधित बाबू को बुलाकर के समस्याओं का निराकरण करने के लिए आदेशित किया है।
Source: Dainik Bhaskar December 18, 2018 21:56 UTC