Dainik Bhaskar May 01, 2019, 07:25 AM ISTमैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर रात 8 बजे सेदोनों टीमों के 16-16 अंक, रन रेट के आधार पर दिल्ली पहले स्थान परचेन्नई की टीम होमग्राउंड पर इस सीजन में सिर्फ एक मैच हारीचेन्नई. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण का 50वां मुकाबला बुधवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम पर चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली के बीच खेला जाएगा। इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच अब तक कुल सात मुकाबले खेले गए। इनमें चेन्नई ने पांच और दिल्ली ने सिर्फ दो मैच अपने नाम किए। दिल्ली को पिछली जीत 2010 में मिली थी। उसके बाद से वह यहां लगातार पांच मैच हारा है।आईपीएल में दोनों ने अब तक एक दूसरे के खिलाफ 19 मैच खेले हैं। इनमें से चेन्नई ने 13 और दिल्ली ने 6 जीते हैं। एमए चिदंबरम स्टेडियम पर चेन्नई के प्रदर्शन की बात करें तो वह इस मैदान पर पिछले छह मैच में सिर्फ एक हारी है।दोनों टीमों ने सीजन में 8-8 मैच जीतेइस संस्करण में दोनों टीमें 12-12 मैच खेलकर 8-8 मुकाबले जीत चुकी हैं, लेकिन नेट रनरेट के आधार पर दिल्ली की टीम 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। ऐसे में इस मैच में श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली दिल्ली जहां चेन्नई को मात देकर अपना वर्चस्व बनाए रखना चाहेगी। वहीं, महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई अंक तालिका में टॉप पर पहुंचने के लिए दिल्ली को हराने की हरसंभव कोशिश करेगी।चेन्नई में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ज्यादा मैच जीतीइस मैदान पर अब तक आईपीएल के कुल 54 मैच खेले गए। इनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 33 मुकाबले जीती। वहीं, रन चेज करने वाली टीम सिर्फ 20 ही जीत सकी। एक मैच में नतीजा नहीं निकला था।धोनी की वापसी हो सकती है, पिछले मैच में नहीं खेले थेचेन्नई के नियमित कप्तान धोनी पिछले मैच में बुखार के कारण मुंबई इंडियंस के खिलाफ नहीं खेले थे। तब टीम को हार का सामना करना पड़ा था। चेन्नई को उम्मीद होगी कि टीम के कप्तान इस मैच में वापसी करें। वे अपनी टीम के शीर्ष स्कोरर हैं। उन्होंने अब तक 10 मैचों में 104.66 के औसत से 314 रन बनाए। धोनी के नाम सीजन में तीन अर्धशतक भी है।दोनों टीमें इस प्रकार हैंचेन्नई सुपरकिंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), केएम आसिफ, सैम बिलिंग्स, चैतन्य बिश्नोई, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, फाफ डुप्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, रविंद्र जडेजा, केदार जाधव, नारायण जगदीशन, स्कॉट कुगलिन, मोनू कुमार, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, मिशेल सैंटनर, कर्ण शर्मा, ध्रुव शोरे, मोहित शर्मा, शार्दुल ठाकुर, मुरली विजय, शेन वॉटसन।दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्ताान), कॉलिन मुनरो, पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, हनुमा विहारी, कॉलिन इनग्राम, मनजोत कालरा, क्रिस मोरिस, शेरफेन रूदरफोर्ड, कीमो पॉल, अक्षर पटेल, जलज सक्सेना, राहुल तेवतिया, ऋषभ पंत, अंकुश बैंस, आवेश खान, संदीप लमिछने, हर्षल पटेल, ट्रेंट बोल्ट, अमित मिश्रा, कगिसो रबाडा, ईशांत शर्मा, नाथू सिंह, बंडारू अयप्पा।
Source: Dainik Bhaskar May 01, 2019 01:52 UTC