आइए जानें कैसे हर एक आनलाइन सर्च पर्यावरण को पहुंचा रहा नुकसान... - News Summed Up

आइए जानें कैसे हर एक आनलाइन सर्च पर्यावरण को पहुंचा रहा नुकसान...


की यात्रा करने पर उत्सर्जित होने वाले सीओ2 के बराबर है।(सोर्स ःenerguide.be)कैसे कार्बन फुटप्रिंट को कर सकते हैं कम1.वीडियो स्ट्रिमिंग- ऑटो प्ले को टर्न ऑफ करें।- उस टैब को बंद करें जिस पर काम नहीं कर रहे हैं और उस वीडियो को बंद करें, जो बैकग्राउंड में चलते हैं।- अगर आपको केवल आडियो की जरूरत है, तो फिर वीडियो को बंद करें।2. बदले ईमेल हैबिट्स- रिप्लाई आल करने से बचें।- उन न्यूजलेटर को अनसब्सक्राइब करें, जिनकी आपको जरूरत नहीं है।3. शटडाउनयूएस डिपार्टमेंट आफ एनर्जी यह सलाह देता है कि अगर अपने कंप्यूटर से दो घंटे से ज्यादा समय तक दूर रहते हैं, तो उस शटडाउन कर देना चाहिए।4.वैंपायर पावर- जब डिवाइस स्टैंड-बाय मोड में होता है, तब भी वह इलेक्ट्रिसिटी का इस्तेमाल अपडेट्स, डाटा रिकार्ड और रिमोट सर्वर से कनेक्ट होने में करता है। इलेक्ट्रानिक डिवाइस को आफ करने के बाद उसे प्लग से भी आफ करें।- सभी आवासीय ऊर्जा खपत में से एक चौथाई हिस्सा डिवाइस के आइडियल पावर मोड की वजह से होता है।5. स्लीप मोड- कंप्यूटर स्लीप मोड में भी कंप्यूटर ऊर्जा की खपत करते रहते हैं।- उपयोग के दौरान औसत लैपटाप 50-100 वाट/घंटा बिजली की खपत करते हैं। वहीं स्टैंड-बाय मोड में 1/3 बिजली की खपत करता है।- अपने कंप्यूटर को कुछ मिनटों के बाद स्लीप मोड में जाने के लिए सेट करें, जब आप कुछ समय के लिए कंप्यूटर से दूर होते हैं। इससे कंप्यूटर-लैपटाप अधिक कुशलता से चलते हैं।6. डेस्कटाप के बजाय फोन-टैबलेट का उपयोग- इंस्टैंट सर्च के लिए लैपटाप या डेस्कटाप के बजाय टैबलेट या स्मार्टफोन का उपयोग करें। इससे बिजली की खपत को कम कर सकते हैं।-सर्च इंजन का उपयोग करने के बजाय सीधे वेबसाइट पर जाएं। नियमित रूप से इस्तेमाल किए जाने वाले वेबसाइट को सेव करके रखें।7.


Source: Dainik Jagran June 05, 2021 07:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */