पुलिस लाइन में पौधरोपण: विश्व पर्यावरण दिवस पर पुलिस लाइन में किया पौधरोपण, ली संरक्षण की जिम्मेदारी - News Summed Up

पुलिस लाइन में पौधरोपण: विश्व पर्यावरण दिवस पर पुलिस लाइन में किया पौधरोपण, ली संरक्षण की जिम्मेदारी


Hindi NewsLocalRajasthanPaliPlantation Done In Police Line On World Environment Day, Took Responsibility Of Conservationपुलिस लाइन में पौधरोपण: विश्व पर्यावरण दिवस पर पुलिस लाइन में किया पौधरोपण, ली संरक्षण की जिम्मेदारीपाली। 8 घंटे पहलेकॉपी लिंकपुलिस लाइन परिसर में पौधरोपण करते हुए।विश्व पर्यावरण दिवस पर शनिवार को पुलिस लाइन पाली में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौराप जिला कलक्टर अंश दीप, पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत के नेतृत्व में लाइन परिसर में 21 पौधें रोपे गए। जेसीआई पाली की ओर से वृक्ष रथ प्रोजेक्ट के तहत 100 पौंधे टी गार्ड सहित उपलब्ध करवाए गए। जेसीआई के संस्थापक अध्यक्ष विनय बम्ब ने बताया ने पुलिस के साथ मिलकर जेसीआई इन पौंधों की सार-संभाल करेगी। इस दौरान औद्योगिक थानाप्रभारी सवाई सिंह, सोहन कवाड़ सहित जेसीआई के कई सदस्य मौजूद रहे।पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने साइकिल पर पहुंचे एसपी, एएसपीविश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने की मंशा के चलते एसपी कालूराम रावत के नेतृत्व में कई पुलिस अधिकारियों ने अपने वाहनों की जाने की अपेक्षा साइकिल से पुलिस लाइन पहुंचे। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण को लेकर वाहनों का कम उपयोग करने की सीख दी। इस दौरान उनके साथ एएसपी डॉ तेजपाल सिंह, शहर वृत्ताधिकारी निशांत भारद्वाज, ग्रामीण वृत्ताधिकारी, ग्रामीण वृत्ताधिकारी श्रवणदास संत, कोतवाल गौतम जैन, सदर थानाप्रभारी भंवरलाल चौधरी, यातायात प्रभारी निरमा विश्नोई सहित अन्य कई पुलिस अधिकारी उनके साथ साइकिल से पुलिस लाइन पहुंचे।पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद कलक्टर, एसपी व अन्य अधिकारी।बस स्टैंड चौकी परिसर में भी पौधरोपणबस स्टैंड चौकी परिसर में सुबह चौकीप्रभारी ओमप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में चौकी स्टॉफ ने चौकी के बाहर पौधें टी गार्ड सहित लगाए। चौकीप्रभारी चौधरी ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधें रोपित किए। स्टॉफ ने पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी ली हैं। जिससे की इन्हें पेड़ बनता देख सके। इस दौरान कांस्टेबल जयप्रकाश विश्नोई, रतन, रमेश कुमार, अजय सिंह, अनिल सिंह मौजूद रहे।


Source: Dainik Bhaskar June 05, 2021 07:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...