आइएनसीबी में फिर से चुनी गई भारत की जगजीत पवाडि़या - News Summed Up

आइएनसीबी में फिर से चुनी गई भारत की जगजीत पवाडि़या


संयुक्त राष्ट्र, प्रेट्र। भारत की जगजीत पवाडि़या को 'इंटरनेशनल नार्कोटिक्स कंट्रोल बोर्ड' (आइएनसीबी) के लिए फिर से चुन लिया गया है। पवाडि़या को सर्वाधिक 44 मत मिले। पूर्व नारकोटिक्स कमिश्नर रहीं पवाडि़या वर्ष 2015 से आइएनसीबी की सदस्य हैं और उनका मौजूदा कार्यकाल 2020 में समाप्त होना था। पवाडि़या का दूसरा कार्यकाल दो मार्च, 2020 को शुरू होकर एक मार्च 2025 को रहेगा।संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद ट्वीट किया, 'भारत की जगजीत पवाडि़या इंटरनेशनल नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड के लिए हुए चुनाव में शीर्ष पर रहीं हैं।' उन्होंने कहा, 'हम भारत के उन सभी मित्रों के आभारी हैं जिन्होंने इस अत्यंत प्रतिस्पर्धी चुनाव में इतनी बड़ी जीत सुनिश्चित की।' एक वीडियो संदेश में पावडि़या ने भी सदस्य देशों का आभार जताया है।54 सदस्यीय आर्थिक एवं सामाजिक परिषद ने मंगलवार को गुप्त मतदान के जरिये चुनाव कराया था। इसमें पांच सीटों के लिए 15 उम्मीदवार मैदान में थे। पवाडि़या को सर्वाधिक 44 मत मिले। इस जीत से संयुक्त राष्ट्र में चुनाव जीतने के भारत के रिकॉर्ड में एक और महत्वूपर्ण उपलब्धि जुड़ गई है। पवाडि़या का जन्म 1954 में हुआ था और उन्होंने 1988 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से एलएलबी किया था।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Bhupendra Singh


Source: Dainik Jagran May 08, 2019 21:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */