राष्ट्रीय राजधानी में हवाई अड्डे पर 228 यात्रियों को लेकर आ रहे सिंगापुर एयरलाइन्स के विमान को पहिये में आवाज आने के चलते बुधवार को आपात स्थिति में उतारा गया. विमान में सवार एक यात्री के अनुसार सिंगापुर से आ रहे विमान ए 380-800 के पहिये में कुछ आवाज की समस्या थी और उसे टर्मिनल तक ले जाया गया. प्रियंका गांधी ने रोड शो में पीएम मोदी को किया चैलेंज, ''दिल्ली में जन्मी हूं, हमने हर गलियां देखी हैं, मैं बताऊंगी कि...'हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि एसक्यू 406 सिंगापुर-दिल्ली विमान के लिए आपात स्थिति घोषित कर दी गयी जिसमें 228 लोग सवार थे और विमान को सुरक्षित उतार लिया गया. इसके अलावा, अधिकारी ने बताया कि विमान रात के करीब 8.20 बजे रनवे संख्या 28 पर उतरा. विमान को लगभग 8.38 बजे रनवे से हटा दिया गया.
Source: NDTV May 08, 2019 20:37 UTC