आंध्र प्रदेश में डबल मर्डरः घर से मिली सास-बहू की लाश, पुलिस तलाश में जुटी - News Summed Up

आंध्र प्रदेश में डबल मर्डरः घर से मिली सास-बहू की लाश, पुलिस तलाश में जुटी


आंध्र प्रदेश में डबल मर्डरः घर से मिली सास-बहू की लाश, पुलिस तलाश में जुटीहैदराबाद, एएनआइ। आंध्र प्रदेश में श्रीकाकुलम शहर के बॉन्डिलिपुरम में गुरुवार को एक महिला और उसकी बहू की उनके आवास पर हत्या कर दी गई। मृतकों के परिवार का दावा है कि कुछ पैसे और गहने चोरी हो गए हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार महिला जोनाबाई और उनकी बहू मेहंती बेगम को उनके बेटे जाफर ने स्कूल से अपने घर सिंधुजा अपार्टमेंट लौटने के बाद पूल में खून से लथपथ पाया।श्रीकाकुलम जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पनासा रेड्डी ने कहा कि जाफर ने स्कूल से लौटने के बाद घर का दरवाजा बंद पाया। इसके बाद उसने अपनी मां और दादी को आवाज लगाई, जब उसे कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो वह अपनी चाची के पास से घर की दूसरी चाबी लाया और घर में प्रवेश किया।इसके बाद उसे दोनों खून से लथपथ मिले और उसने अपने पिता जिलानी को फोन किया। उन्होंने पड़ोसियों के साथ मिलकरस घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया। दोनों लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।रेड्डी ने कहा 'परिवार का दावा है कि आवास से 5 लाख रुपये और कुछ सोना गायब है। हमें संदेह है कि हत्या का मकसद डकैती था। मामले की जांच चल रही है।'Posted By: Tanisk


Source: Dainik Jagran February 08, 2019 05:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */