Ind vs NZ 2nd T-20 Cricket Live Score Update: भारत को एक ओवर में मिले दो विकेट - News Summed Up

Ind vs NZ 2nd T-20 Cricket Live Score Update: भारत को एक ओवर में मिले दो विकेट


12:07 PM चहल को मिली गेंदबाजी सातवां ओवर फेंकने के लिए रोहित ने चहल को गेंद सौंपी और इस ओवर में कीवी खिलाड़ी मात्र पांच रन ही बना सके। न्यूज़ीलैंड का स्कोर- 48/3, सात ओवर12:06 PM अंपायर के आउट देने के बाद भी रुका रहा खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या की गेंद पर मिचेल को आउट देने के बाद बल्लेबाज़ ने रिव्यू लिया और टीवी अंपायर ने रिप्ले देखने के बाद बल्लेबाज़ को आउट करार दिया। हालांकि हॉटस्पॉट में ये दिखा रहा था कि बल्ले का अंदरुनी किनारा लगकर गेंद गई थी। इसके बाद टीवी अंपायर ने भी आउट का निर्णय दिया और फिर कीव कप्तान विलियमसन अंपायरों से बात की। इसके बाज मिचेल को मैदान से बाहर जाना पड़ा, क्योंकि अंपायर ने आउट करार दिया था।12:00 PM पांड्या ने एक ओवर में लिए दो विकेट पावरप्ले का आखिरी ओवर फेंकने के लिए रोहित ने क्रुणाल पांड्या को गेंद सौंपी और उन्होंने अपनी दूसरी ही गेंद पर कॉलिन मुनरो का विकेट ले लिया। कॉलिन मुनरो 12 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित शर्मा ने उनका कैच पकड़ा। इस ओवर की आखिरी गेंद पर क्रुणाल ने मिचेल को शून्य पर LBW आउट कर दिया। न्यूज़ीलैंड का स्कोर- 43/3, छह ओवर11:54 AM गेंदबाज़ी में बदलाव भुवी ने तीसरे ओवर में एक विकेट लिया था, लेकिन रोहित ने इसके बाद उनके छोर पर गेंदबाज़ी में बदलाव करते हुए हार्दिक पांड्या को गेंद सौंपी। विलियमसन ने पांड्या की पहली ही गेंद पर नज़ाकत भरा शॉट खेलकर चौका बटोरा। इस ओवर की तीसरी गेंद पर भी विलियमसन ने चौका लगाया। इस ओवर में 10 रन बने। न्यूज़ीलैंड का स्कोर- 40/1, पांच ओवर11:50 AM मुनरो ने जड़ा पहला छक्का खलील के दूसरे और मैच के चौथे ओवर में मुनरो ने एक छक्का लगाया। इस ओवर की आखिरी गेंद पर विलियमसन ने चौका जड़ा और इस ओवर से आए 13 रन। न्यूज़ीलैंड का स्कोर- 3-0/1, चार ओवर11:46 AM भारत को मिली पहली सफलता सेफर्ट ने तीसरे ओवर की ताबड़तोड़ शुरुआत की। भुवी की पहली गेंद पर सेफर्ट ने चौका और दूसरी गेंद पर छक्का लगाया। तीसरी गेंद पर एक बार फिर से बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में सेफर्ट चूके और गेंद सीधे धौनी के दस्तानों में भारत को मिली पहली सफलता। सेफर्ट 12 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए। न्यूज़ीलैंड का स्कोर- 17/1, तीन ओवर11:40 AM खलील को मिला दूसरा ओवर रोहित शर्मा ने दूसरा ओवर खलील अहमद को सौंपा। खलील की पहली गेंद का सामना कॉलिन मुनरो ने किया और उन्होंने पहली ही गेंद पर एक रन भी ले लिया। इस ओवर में दो ही रन आए, लेकिन अच्छी बात ये रही कि खलील ने भी सेफर्ट को दो बार बीट किया। न्यूज़ीलैंड का स्कोर- 5/0, दो ओवर11:35 AM पहले ओवर में आए तीन रन भुनवेश्वर कुमार ने पहले ओवर में अच्छी गेंदबाज़ी की। उन्होंने पहले ओवर में दो बार सेफर्ट को बीट किया। उनकी स्विंग होती गेंद को सेफर्ट समझ ही नहीं सके। न्यूज़ीलैंड का स्कोर- 3/0, एक ओवर11:31 AM न्यूज़ीलैंड की टीम मैदान पर उतरी न्यूज़ीलैंड की ओपनिंग जोड़ी टिम सेफर्ट और कॉलिन मुनरो मैदान पर उतरे चुके हैं। सेफर्ट स्ट्राइक ले रहे हैं और भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार गेंदबाज़ी की शुरुआत करेंगे।11:10 AM कुलदीप को नहीं मिला मौका भारतीय टीम ने दूसरे मैच में कोई बदलाव नहीं किया है। पिछले मैच में टीम इंडिया को कुलदीप यादव की कमी खली थी, लेकिन रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान कहा कि हम अभी प्रयोग कर रहे है और इसी वजह से हमने बदलाव नहीं किए हैं।11:10 AM IND XI: R Sharma, S Dhawan, V Shankar, R Pant, MS Dhoni, D Karthik, H Pandya, K Pandya, B Kumar, Y Chahal, K Ahmed — BCCI (@BCCI) 8 फ़रवरी 201911:10 AM NZ XI: T Seifert, C Munro, K Williamson, D Mitchell, R Taylor, C de Grandhomme, M Santner, S Kuggeleijn, T Southee, I Sodhi, L Ferguson — BCCI (@BCCI) 8 फ़रवरी 201911:07 AM New Zealand win the toss and elect to bat first in the 2nd T20I. pic.twitter.com/kME8d034VG — BCCI (@BCCI) 8 फ़रवरी 201911:04 AM न्यूज़ीलैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाज़ी दूसरे टी-20 मैच में न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियनसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया।10:56 AM भारत तीन साल पहले हारा था टी-20 सीरीज़ भारत ने पिछली टेस्ट सीरीज़ अगस्त 2016 में फ्लोरिडा में हारी थी। ये सीरीज़ भारत ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ गंवाई थी।10:51 AM Welcome to the Eden Park for our 2nd T20I against New Zealand #NZvIND pic.twitter.com/wH4iE8UcVn — BCCI (@BCCI) 8 फ़रवरी 201910:51 AM दूसरे मैच में भारत के लिए जीत जरुरी ऑकलैंड में भारत के लिए जीत बेहद जरुरी है, क्योंकि अगर आज टीम इंडिया हार जाती है तो भारत ये सीरीज़ भी गंवा देगा। आपको बता दें कि भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड में आजतक कोई भी टी-20 मैच नहीं जीत सकी है।10:49 AM बल्लेबाज़ों ने किया निराश पहले मैच में भारत ने तीन हरफनमौला खिलाड़ी सहित कुल आठ बल्लेबाजों को मैदान पर उतारा था लेकिन कोई भी बल्लेबाज विकेट पर टिक नहीं सका था। कप्तान रोहित शर्मा और रिषभ पंत का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा था।


Source: Dainik Jagran February 08, 2019 05:42 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */