अहमदाबाद में हिजाब में समर्थन में प्रदर्शन करना महंगा पड़ा, पुलिस ने हिरासत में लिया - News Summed Up

अहमदाबाद में हिजाब में समर्थन में प्रदर्शन करना महंगा पड़ा, पुलिस ने हिरासत में लिया


अहमदाबाद में हिजाब में समर्थन में प्रदर्शन करना महंगा पड़ा, पुलिस ने हिरासत में लियाअहमदाबाद। कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद गुजरात तक भी पहुंच गया है। एआईएमआईएम ने हिजाब के समर्थन में सिग्नेचर अभियान का ऐलान किया था लेकिन पुलिस ने उनके नेताओं को प्रदर्शन से पहले ही हिरासत में ले लिया। कर्नाटक उडुपी में एक कॉलेज से शुरू हुआ हिजाब विवाद देश के अन्य राज्यों वह प्रमुख शहरों के साथ गुजरात में भी पहुंचा है। एआईएमआईएम अहमदाबाद इकाई ने हिजाब के समर्थन में पहले प्रदर्शन किया तथा शनिवार को उन्होंने एक सिग्नेचर कैंपेन का ऐलान किया था। अहमदाबाद के आस्टोडिया दरवाजे पर यह अभियान शुरू होने वाला था लेकिन इससे पहले ही एआईएमआईएम के अहमदाबाद अध्यक्ष शमशाद पठान व अन्य नेताओं घर पुलिस पहुंच गई तथा नजर कैद करने के बाद उन्हें हिरासत में लिया गया।पुलिस कार्रवाई को लेकर शमशाद ने इंटरनेट मीडिया पर एक संदेश जारी कर कहा कि हिजाब जैसे संवैधानिक अधिकार के लिए आंदोलन कर रही लड़कियों के समर्थन में सिग्नेचर केम्पैन का कार्यक्रम ना कर सकू, इसलिए गायकवाड़ हवेली पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारियों ने मुझे व अन्य कार्यकर्ताओं को गैरकानूनी तरीके से हिरासत में लिया है। सूरत के आईपी मिशन स्कूल के पास प्रदर्शन के लिए आई महिलाओं को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। पठान का दावा है कि अहमदाबाद व अन्य शहरों में पार्टी के करीब दो सौ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है।Gujarat | Bajrang Dal members staged a protest at food joints of KFC, Dominos, Pizza Hut & showrooms of Hyundai Motor Company, Kia Motors in Ahmedabad against their social media post supporting 'Kashmir Solidarity Day' pic.twitter.com/g43dY4uKYj — ANI (@ANI) February 12, 2022Posted By: Navodit Saktawat


Source: Dainik Jagran February 12, 2022 19:25 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */