Hindi NewsLocalRajasthanSriganganagarOxygen Crisis, PMO Arrived To See The Plant As Soon As Information Was Given, Directions Given To EmployeesAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपअस्पताल के हाल: ऑक्सीजन का हुआ संकट , जानकारी मिलते ही प्लांट देखने पहुंचे पीएमओ, कर्मचारियों को दिए दिशा निर्देशश्रीगंगानगर 11 घंटे पहलेकॉपी लिंकश्रीगंगानगर के सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का जायजा लेते पीएमओ।सरकारी अस्पताल में सोमवार को अचानक ऑक्सीजन का प्रेशर और रोगियों के मुकाबले ऑक्सीजन की उपलब्धता कम नजर आई तो पीएमओ प्लांट का जायजा लेने के दौड़े। उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट के मैनीफोल्ड में कर्मचारियों से सिलेंडरों की उपलब्धता, ऑक्सीजन के स्तर आदि की जानकारी ली तथा कर्मचारियों को दिशा निर्देश भी दिए।ऑक्सीजन सिलेंडरों की कमीहॉस्पिटल के एक अधिकृत सूत्र ने बताया कि रोगियों के मुकाबले ऑक्सीजन सिलेंडरों की उपलब्धता नहीं है। उनका कहना था कि सिलेंडर बस इतने ही है कि किसी प्रकार से मुश्किल से मैनेज किया जा सके। वहीं पीएमओ डॉ.बलदेव सिंह ने भी माना कि सिलेंडरों के संकट के चलते सिलेंडर भरवाने के लिए भिजवा दिए गए हैं। नए सिलेंडर भरकर आने के साथ ही व्यवस्था दुरुस्त होगी। अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट के मेनीफोल्ड में कई बार गैस ज्यादा खोल देने से गैस का संकट रहता है। उनका कहना था कि फिलहाल प्लांट से सप्लाई दी जा रही है।212 में से 142 रोगियों को ऑक्सीजन की जरूरतसरकारी हॉस्पिटल में 212 रोगी भर्ती हैं तथा इनमें से 142 को ऑक्सीजन की जरूरत है। सोमवार सुबह की स्थिति के अनुसार पॉजिटिव कोरोना वार्ड में 35, कोरोना पॉजिटिव आईसीयू में 15 तथा कोरोना सस्पेक्टेड आईसीयू में 86 रोगियों को ऑक्सीजन की जरूरत है। वहीं छह रोगी कॉटेज कोविड सस्पेक्टेड वार्ड तथा कॉटेज कोविड पॉजिटिव वार्ड में भर्ती हैं। जिन्हें ऑक्सीजन की जरूरत है।
Source: Dainik Bhaskar May 10, 2021 09:56 UTC