Hindi NewsLocalChandigarhAsked To Stop Abusing, Youth Attacked Brothers With Rods. Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपएक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी: घर के बाहर खड़े युवकों को गाली देने से रोका तो किया लाठी-डंडे से हमला,मामला दर्जचंडीगढ़ 11 घंटे पहलेकॉपी लिंकजोगिंदर ने बताया कि आरोपित सौरभ और अशोक ने उनके सिर डंडे मारे जबकि नरेश ने उनके भाई पर डंडे से वार कर दिया।(सिंबोलिक फोटो). दो भाईयों ने घर के बाहर खड़े युवकों को गाली देने से रोका तो गुस्साए युवओं ने दोनों भाईयों पर लाठी-डंडों से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। मामले में सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 147,148,149,323 और 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा पुलिस ने दाेनों पक्षों को राउंडअप कर भी पूछताछ़ की है।घटना रविवार रात ड्डडुमाजरा की है।पुलिस को दी शिकायत में स्थानीय निवासी जोगिंदर सिंह ने बताया कि रात करीब साढ़े 8 बजे वे अपने भाई बलराज के साथ घर में बैठे थे। इसी दौरान घर के बाहर से गाली-गलौज सुनाई दिया। वे बाहर आए तो देखा कि मामूली विवाद के बाद कुछ युवक आपस में गाली-गलौज कर रहे हैं।उन्होंने युवकों से गाली न देने के लिए कहा तो वहां लाठी-डंडों के साथ खड़े कुछ युवकों ने दोनों भाईयों पर हमला कर दिया। जोगिंदर ने बताया कि आरोपित सौरभ और अशोक ने उनके सिर डंडे मारे जबकि नरेश ने उनके भाई पर डंडे से वार कर दिया। इसके बाद आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों भाईयों को इलाज के लिए GMSH-16 पहुंचाया।
Source: Dainik Bhaskar May 10, 2021 09:27 UTC