नामीबिया की टीम ने असगर अफगान के आखिरी मैच को यादगार बनाते हुए उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा कि ज्यादातर लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि मैं क्यों संन्यास ले रहा हूं. नामीबिया के कप्तान ने असगर अफगान को बल्लेबाजी शुरू करने से पहले आखिरी पारी के लिए शुभकामनाएं दीं. अफगानिस्तान ने अपना पहला टेस्ट मैच में साल 2018 में असगर अफगान की ही कप्तानी में खेला था. असगर अफगान ने छह टेस्ट, 114 वनडे और 75 टी20 अंतरराष्ट्रीय (नामीबिया के खिलाफ मैच को मिलाकर) मैच खेले हैं.
Source: Dainik Jagran November 01, 2021 11:42 UTC