अवैध खनन माफिया कूट रहे चांदी: सरकारी भूमि से दिन-रात धड़ल्ले से उठाई जा रही मिट्टी, नायब तहसीलदार ने कराया मामला दर्ज - News Summed Up

अवैध खनन माफिया कूट रहे चांदी: सरकारी भूमि से दिन-रात धड़ल्ले से उठाई जा रही मिट्टी, नायब तहसीलदार ने कराया मामला दर्ज


Hindi NewsLocalRajasthanJaipurChomuSoil Being Lifted From Government Land Day And Night Indiscriminately, Naib Tehsildar Filed A Caseअवैध खनन माफिया कूट रहे चांदी: सरकारी भूमि से दिन-रात धड़ल्ले से उठाई जा रही मिट्टी, नायब तहसीलदार ने कराया मामला दर्जचौमूं 10 घंटे पहलेकॉपी लिंकसूचना पर पहुंचा पुलिस प्रशासन।गोविंदगढ़ थाना इलाके के निवाणा गांव में सरकारी भूमि पर मिट्टी माफिया धड़ल्ले से दिन-रात अवैध खनन कर रहे हैं। जेसीबी की मदद से निवाणा नदी में अवैध खनन कर मिट्टी माफिया चांदी कूट रहे हैं। स्थानीय लोग बार-बार प्रशासन को अवैध खनन की शिकायत करते हैं। प्रशासन के मौके पर पहुंचने पर खनन माफिया फरार हो जाते हैं।जानकारी के मुताबिक पिछले 15 दिनों से लगातार खनन माफिया मिट्टी खोदकर प्राकृतिक संपदा को नुकसान पहुंचा रहे हैं। नदी का स्वरूप और सौंदर्य भी मिट्टी खनन के कारण बिगड़ रहा है। खेजरोली नायब तहसीलदार भैरूराम कुमावत बुधवार को पटवारी और गोविंदगढ़ थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे।पुलिस को देखकर मिट्टी माफिया ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर मौके से फरार हो गए। नायब तहसीलदार का कहना है कि गोविंदगढ़ पुलिस थाने में अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Source: Dainik Bhaskar August 06, 2021 11:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...