Tomato Farming Business Idea: इस खेती से साल भर में होगी 15 लाख रुपये तक की कमाई, जानिए इसके बारे में! - News Summed Up

Tomato Farming Business Idea: इस खेती से साल भर में होगी 15 लाख रुपये तक की कमाई, जानिए इसके बारे में!


कब और कैसे करें टमाटर की खेती टमाटर की खेती के लिए देश के अलग-अलग इलाकों में पूरा साल ही फायदे वाला होता है। बात अगर उत्तर भारत की करें तो यहां अमूमन दो बार टमाटर की खेती होती है। एक जुलाई-अगस्त से शुरू होकर फरवरी-मार्च तक चलती है और दूसरी नवंबर-दिसंबर से शुरू होकर जून-जुलाई तक चलती है। टमाटर की खेती में सबसे पहले बीजों से नर्सरी तैयार की जाती है। करीब महीने भर में नर्सरी के पौधे खेतों में लगाने लायक हो जाते हैं। एक हेक्टेयर खेत में करीब 15 हजार के करीब पौधे लगते हैं। खेतों में लगने के करीब 2-3 महीने बाद फल लगने शुरू हो जाते हैं। टमाटर की फसल 9-10 महीने तक चलती है।इस खेती में होता है कितना फायदा? अगर आप टमाटर की खेती बैंबू और वायर का इस्तेमाल करते हुए करेंगे तो आपको अच्छी पैदावार मिलेगी। ऐसे में आपको बीज से लेकर बैंबू-तार, लेबर आदि का कुल खर्च 2.5-3 लाख रुपये तक आ जाता है। इसमें 40-50 हजार रुपये का बीज, लगभग 25-30 हजार रुपये की तार, करीब 40 -45 हजार रुपये के बैंबू, लगभग 20-25 हजार की मल्चिंग पेपर और लेबर कॉस्ट लग जाता है। वहीं टमाटर की खेती में एक एकड़ से आप 300-500 क्विंटल तक की पैदावार ले सकते हैं। यानी एक हेक्टेयर से आप 800-1200 क्विंटल तक पैदावार पा सकते हैं। अगर आपके टमाटर औसतन 15 रुपये किलो भी बिके और आपने औसतन 1000 क्विंटल भी पैदावर हासिल की तो आप 15 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं।कहां से मिलेगा टमाटर का बीज और कितना लगेगा? अगर आप सामान्य किस्म का टमाटर लगाते हैं तो प्रति हेक्टेयर आपको करीब 500 ग्राम बीज की जरूरत होगी, जबकि हाइब्रिड बीच 250-300 ग्राम ही चाहिए होगा। इसके बीज आप ऑनलाइन भी ले सकते हैं और बीज भंडार की दुकानों से भी ले सकते हैं। हालांकि, बीज लेने से पहले किसी कृषि विशेषज्ञ से बात जरूरत कर लें और अपने खेत की मिट्टी की जांच भी करवा लें। आपके खेत के हिसाब से और मौसम के हिसाब से कृषि विशेषज्ञ आपको सही बीज सुझा सकते हैं।


Source: Navbharat Times August 06, 2021 11:36 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...