अलवर में पेट्राेल 100 रुपए के पार: पेट्रोल के दाम 100 रुपए 05 पैसे प्रति लीटर पहुंचे, 14 दिन में ही 2 रुपए 41 पैसे भाव बढ़ गए; डीजल भी पीछे-पीछे - News Summed Up

अलवर में पेट्राेल 100 रुपए के पार: पेट्रोल के दाम 100 रुपए 05 पैसे प्रति लीटर पहुंचे, 14 दिन में ही 2 रुपए 41 पैसे भाव बढ़ गए; डीजल भी पीछे-पीछे


Hindi NewsLocalRajasthanAlwarFrom May 18, The Price Of Petrol Reached 100 Rupees 05 Paise Per Liter, In 2 Days, The Price Of 2 Rupees 41 Paise Increased. Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपअलवर में पेट्राेल 100 रुपए के पार: पेट्रोल के दाम 100 रुपए 05 पैसे प्रति लीटर पहुंचे, 14 दिन में ही 2 रुपए 41 पैसे भाव बढ़ गए; डीजल भी पीछे-पीछेअलवर 8 घंटे पहलेकॉपी लिंक18 मई को अलवर में पेट्रोल के भाव 100 रुपए के पार पहुंचे।अलवर जिला एनसीआर का हिस्सा है। यहां बुधवार को पेट्रोल के भाव 100 रुपए पार कर गए हैं। अब यहां 100 रुपए 05 पैसे प्रति लीटर पेट्रेाल के दाम हो चुके हैं। पिछले करीब 14 दिनों में ही 2 रुपए 41 पैसे पेट्रोल महंगा हो गया है। जिस तरह कोरोना बेलगाम है। ठीक वैसे ही पेट्रोल के भाव भी रुक नहीं रहे। जिसका असर सीधा महंगाई पर पड़ेगा। लोग कोरोना के कारण घरों में कैद हैं। रोजगार व रोजी रोटी का संकट है। दूसरी तरफ पेट्रोल डीजल लगातार महंगा हो रहा है। जिसका असर भी आम आदमी पर ही पड़ेगा।आमजन का कहना है कि सरकार लगातार पेट्रोल बढ़ा रही है, लेकिन सहूलियत कुछ नहीं मिल रही है। पेट्रोल पम्प पर आने के बाद आदमी जेब टटोलने लगा है। असल में भाव इतने अधिक हो गए हैं कि डीजल-पेट्रोल लेने वाले यहां आकर सोचने लग जाते हैं।किस रफ्तार से 14 दिन में पेट्रोल में उछाल4 मई- 97 रुपए 64 पैसे5 मई- 97 रुपए 84 पैसे7 मई- 98 रुपए 39 पैसे10 मई- 98 रुपए 67 पैसे11मई- 98 रुपए 95 पैसे12 मई- 99 रुपए 21 पैसे14 मई- 99 रुपए 51 पैसे16 मई - 99 रुपए 76 पैसे18 मई - 100 रुपए 05 पैसेप्रीमियम पेट्रोल के भाव 103 पारप्रीमियम पेट्रोल के दाम दो महीने पहले से ही 100 को पार कर चुके थे। इस समय प्रीमियम पेट्रोल के दाम 103 रुपए 57 पैसे प्रति लीटर हैं। वहीं, पेट्रोल के पीछे-पीछे ही डीजल दौड़ रहा है। अब डीजल के भाव भी 92 रुपए 52 पैसे हो चुके हैं।


Source: Dainik Bhaskar May 18, 2021 03:50 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...