पंजाब बोर्ड ने घोषित किया रिजल्ट: बिना परीक्षा दिए 10वीं के 99.93% और 8वीं के 99.88% स्टूडेंट पास - News Summed Up

पंजाब बोर्ड ने घोषित किया रिजल्ट: बिना परीक्षा दिए 10वीं के 99.93% और 8वीं के 99.88% स्टूडेंट पास


Hindi NewsLocalPunjabPunjab Board Declared Result Of 8th And 10th Class Without ExamsAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपपंजाब बोर्ड ने घोषित किया रिजल्ट: बिना परीक्षा दिए 10वीं के 99.93% और 8वीं के 99.88% स्टूडेंट पासमोहाली 6 घंटे पहलेकॉपी लिंकपंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने 10वीं और 8वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। बोर्ड ने हर सबजेक्ट की इंटरनल असेसमेंट के आधार पर रिजल्ट डिक्लेयर किया है। बोर्ड के चेयरमैन प्रो. योगराज शर्मा ने यह रिजल्ट वर्चुअल मीटिंग के जरिए मंगलवार को घोषित किया। 10वीं के 99.93% स्टूडेंट्स और 8वीं के 99.88% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। शिक्षा विभाग की ओर से फरवरी में सभी स्कूलों में प्री-बोर्ड एग्जाम करवाए गए थे। इनके नंबरों को आधार बनाकर रिजल्ट निकालने की जगह असेसमेंट को आधार बनाया गया है।जिन स्टूडेंट ने पेपर नहीं दिए वे नॉन क्वालीफाई हुए10वीं में 3 लाख 21 हजार 384 स्टूडेंट्स थे। इनमें से 3 लाख 21 हजार 163 स्टूडेंट पास हुए हैं। पूरे पंजाब में केवल 12 स्टूडेंट नाॅन क्वालीफाई हुए हैं। इन्होंने प्री-बोर्ड एग्जाम नहीं दिए थे। 10वीं में 1 लाख 44 हजार 796 लड़कियां परीक्षा में शामिल हुईं। इनमें 1 लाख 44 हजार 713 पास हुईं। उनका रिजल्ट 99.94% रहा है, जबकि 1 लाख 76 हजार 588 लड़काें ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 1 लाख 76 हजार 450 पास हुए।इंटरनल असेसमेंट हर सबजेक्ट में देते हैं टीचर10वीं और 8वीं के सभी सबजेक्ट्स में इंटरनल असेसमेंट 5 नंबर से लेकर 20 नंबर तक है। बोर्ड के एक टीचर ने बताया मान लो अगर परीक्षा ली जाती है तो एक विषय के 100 नंबर होते हैं। उसमें 80 नंबर की लिखित परीक्षा होती है और 20 नंबर असेसमेंट के दिए जाते हैं। इस बार असेसमेंट के नंबर ही टीचर्स ने दिए हैं। जिसे 20 में से 7 नंबर मिल गए। उसे क्वालीफाई घोषित कर दिया गया है।


Source: Dainik Bhaskar May 18, 2021 03:44 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...