अलवर गैंगरेप / प्रदेश में गरमाई सियासत, किरोड़ी मीणा ने समर्थकों के साथ सिविल लाइंस पर किया प्रदर्शन - News Summed Up

अलवर गैंगरेप / प्रदेश में गरमाई सियासत, किरोड़ी मीणा ने समर्थकों के साथ सिविल लाइंस पर किया प्रदर्शन


प्रदेश के अलवर जिले के थानागाजी में पति के सामने एक विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म करने और वीडियो वायरल करने की घटना के बाद अब सियासत भी गरमा गई है। अलवर और जयपुर में राजनैतिक पार्टियों और सामाजिक संगठनों की ओर से धरना प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए हैं। बुधवार को भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर उत्तरप्रदेश से थानागाजी पहुंचे। वहीं, भाजपा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने सिविल लाइंस पर अपने समर्थकों के साथ विरोध प्रदर्शन किया।भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने मंगलवार को ऐलान किया था कि वे बुधवार सुबह अपने समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने जाएंगे। इसी कड़ी में वे दोपहर करीब 1 बजे सिविल लाइंस पहुंचे और सीएम हाउस की तरफ जाने लगे। लेकिन वहां सुरक्षा में तैनात पुलिस बल ने किरोड़ी लाल व उनके समर्थकों को पहले ही रोक लिया।राजभवन व मुख्यमंत्री आवास की तरफ नहीं जाने दिया। तब समर्थकों ने वहां जमकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार पर मामले में ढीला रवैया अपनाने का आरोप लगाया और दोषियों को फांसी की सजा के साथ ही लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के निलंबन की मांग की।चंद्रशेखर ने दी चेतावनी, यदि दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं तो राजस्थान बंद करवाएंगे दूसरी तरफ, भीम आर्मी के संस्थापक एडवोकेट चंद्रशेखर उत्तरप्रदेश से बुधवार को थानागाजी पहुंचे। जहां देवली उनियारा से विधायक हरिश्चंद्र मीणा भी उनके साथ रहे। सभा को संबोधित करते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि दरिंदों की कोई जाति नहीं होती। किसी भी बेटी के साथ ऐसा अपराध बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


Source: Dainik Bhaskar May 08, 2019 11:50 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */