अमेरिकी दूतावास पर हमला: ट्रंप ने ईरान को दी चेतावनी, लेकिन युद्ध से किया इनकारअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि ईरान के साथ युद्ध का विचार ठीक नहीं है, हालांकि उन्होंने बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास पर ईरान समर्थक प्रदर्शनकारियों द्वारा किए गए हमले को लेकर चेतावनी दी है. इराकी शिया मिलिशिया समर्थकों, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं, ने अमेरिकी दूतावास परिसर की दीवार को तोड़ दिया था. राष्ट्रपति ट्रंप ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि ईरान में हालात से बेहतर ढंग से निपटा गया. ईरान के साथ युद्ध की आशंका के बारे में पूछने पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि ईरान के लिए ये अच्छा विचार होगा... मैं शांति चाहता हूं... मुझे नहीं लगता कि ऐसा होगा.”इससे पहले ट्रंप ने ईरान को चेतावनी दी थी. मंगलवार को हुए हमले के बाद दूतावास की सुरक्षा कड़ी करने के लिए अमेरिका ने नौसैनिकों के एक त्वरित प्रतिक्रिया दल को वहां पहले ही रवाना कर दिया था.
Source: NDTV January 01, 2020 09:45 UTC