अमेरिका / महिला की 47 साल पहले खोई अंगूठी फिनलैंड के जंगल में मिली, जमीन में 20 सेंटीमीटर नीचे दबी थी - News Summed Up

अमेरिका / महिला की 47 साल पहले खोई अंगूठी फिनलैंड के जंगल में मिली, जमीन में 20 सेंटीमीटर नीचे दबी थी


यह अंगूठी अमेरिकी महिला डेब्रा मैक्केना की है, इसे उसके दिवंगत पति ने दी थीडेब्रा ने बताया कि मैं इसे डिपार्टमेंट स्टोर में भूल गई थी, मुझे इसके मिलने की उम्मीद बिलकुल भी नहीं थीDainik Bhaskar Feb 17, 2020, 01:02 PM ISTब्रंसविक. अमेरिका में महिला डेब्रा मैक्केना की मैने प्रांत में 47 साल पहले खोई अंगूठी फिनलैंड के जंगल में मिली। फिनलैंड के करीना पार्क में सीट मेटल वर्कर को मेटल डिटेक्टर के इस्तेमाल के दौरान इसका पता चला। अंगूठी को 20 सेंटीमीटर मिट्टी के अंदर से निकाला गया।ब्रंसविक की रहने वाली 63 साल की डेब्रा ने बताया, अंगूठी पिछले हफ्ते मेल से आई। इसे देखकर मैं हैरान रह गई और काफी देर तक रोते रही। यह अंगूठी मेरे दिवंगत पति शान की है। 1973 में हम दोनों ने मोर्स हाईस्कूल और कॉलेज में एक-दूसरे को डेट किया था। यह अंगूठी तब शान ने पहनी थी, लेकिन कॉलेज छोड़ने के वक्त उसने मुझे दे दी। दुर्भाग्यवश मैं इसे डिपार्टमेंट स्टोर में भूल गई थी। मुझे उम्मीद नहीं थी कि यह मुझे वापस मिलेगी। इस पर “एस” और “एम” अंकित है। शादी के बाद हम 40 साल साथ रहे। 2017 में पति का निधन हो गया था।फिनलैंड का करीना पार्क। यहां अंगूठी मिली।ऐसे डेब्रा तक पहुंची अंगूठीफिनलैंड के स्थानीय मीडिया के मुताबिक, एक सीट मेटल वर्कर मार्को सारिनेन करीना पार्क में मेटल डिटेक्ट का इस्तेमाल कर रहे थे, तभी उन्हें इस अंगूठी की मौजूदगी का पता चला। मार्को काफी खुश हुए। इस पर स्कूल ऑफ मोर्स 1973 अंकित है। इसके बाद मार्क ने स्कूल एल्यूमिनी एसोसिएशन से संपर्क किया। यहां से पता चला अंगूठी शान की है। उन्होंने डेब्रा मैक्केना को इसकी जानकारी दी।


Source: Dainik Bhaskar February 17, 2020 06:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */