अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर पूछा सवाल, बोले- बगैर मुहूर्त के हमारी मृत्यु भी हो जायेगी... - News Summed Up

अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर पूछा सवाल, बोले- बगैर मुहूर्त के हमारी मृत्यु भी हो जायेगी...


अमिताभ बच्चन ने हाल ही में एक ट्वीट किया है जिसे सोशल मीडिया पर खूब पढ़ा भी जा रहा है. इस ट्वीट में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने जीवन और मृत्यु की बात की है. अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा हैः 'हम बगैर मुहूर्त के जन्म लेते हैं और बगैर मुहूर्त के हमारी मृत्यु भी हो जाएगी भलीभांति जानते हैं...फिर सारी उम्र शुभ मुहूर्त के पीछे क्यूों भागते हैं...? इस तरह अमिताभ बच्चन ने जीवन और मौत को लेकर सवाल तो किया ही है, साथ ही मुहूर्त को लेकर हमारी सोच पर भी तंज कसा है. जानें बिग बॉस का पूरा सचT 3444 -"हम बग़ैर मुहूर्त के जन्म लेते हैं और बग़ैर मुहूर्त के हमारी मृत्यु भी हो जायेगी भलीभाँति जानते हैं..फिर सारी उम्र शुभ मुहूर्त के पीछे क्यूँ भागते हैं...?"


Source: NDTV February 17, 2020 05:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */