अमृता अरोड़ा के ससुर हुए कोरोना पॉजि​टिव, एक्ट्रेस ने कही ये बात - News Summed Up

अमृता अरोड़ा के ससुर हुए कोरोना पॉजि​टिव, एक्ट्रेस ने कही ये बात


नई दिल्ली, जेएनएनl अभी हाल ही में यह खबर आई थी कि बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा की इमारत को बीएमसी अधिकारियों ने कोरोना वायरस का मरीज मिलने के बाद सील कर दिया था। अब नवीनतम रिपोर्टों के अनुसार वह मरीज कोई और नहीं बल्कि मलाइका की बहन अमृता अरोड़ा के ससुर हैं, जो उसी बिल्डिंग में रहते हैं, जिसका नाम टस्कनी है और उनका COVID-19 टेस्ट पॉजिटिव आया हैं।अमृता के अनुसार उनके ससुर अब घातक वायरस से ठीक हो गए हैं। इंस्टाग्राम पेज @ bollywood.scuttlebutt की एक रिपोर्ट के अनुसार मलाइका अरोड़ा की बहन अमृता अरोड़ा के ससुर का COVID -19 का टेस्ट पॉजिटिव आया हैं। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि अमृता अरोड़ा के ससुर एक नर्स के संपर्क में आने के बाद वायरस से संक्रमित हुए।Getting our building sanitised .. Thank you @BabaSiddique @zeeshan_iyc for arranging this! The team was lovely and so helpful🙏🏼 pic.twitter.com/eG3XRnv7U7 — Sophie C (@Sophie_Choudry) June 10, 2020रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि अमृता अरोड़ा के ससुर उसी इमारत में रहते हैं, जिसमें बहन मलाइका रहती हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि अमृता अरोड़ा के ससुर बिल्डिंग टस्कनी की 6 वीं मंजिल पर रहते हैं, जिसे बीएमसी ने सील कर दिया है। अपने ससुर का कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव आने की खबरों पर अमृता अरोड़ा ने खुलासा किया कि अब वह ठीक हो गए है। इस खबर का जवाब देते हुए रिपोर्ट में अभिनेत्री के हवाले से कहा गया है, 'हां ... अब वह स्वस्थ है। धन्यवाद।'जैसा कि हाल ही में बताया गया था कि मलाइका अरोड़ा की इमारत को बीएमसी ने सील कर दिया था, सोफी चौधरी भी उसी इमारत में रहती हैं, ने एक वीडियो शेयर किया कि परिसर को कैसे साफ किया जा रहा है। इस बीच समाचारों में रहने वाली मलाइका ने अभी तक इससे संबंधित कोई भी पोस्ट शेयर नहीं किया है। हालांकि अभिनेत्री ने अपने प्रशंसकों के लिए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को ध्यान में रखते हुए घर पर योग का अभ्यास करने का एक प्रेरक पोस्ट शेयर किया।Posted By: Rupesh Kumarडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस


Source: Dainik Jagran June 12, 2020 03:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */