नई दिल्ली, एएनआइ। मंगलवार को कोलकाता में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प को लेकर निर्मला सीतारमण, प्रकाश जावड़ेकर, एम ए नकवी, विजय गोयल, अनिल बलूनी, जीवीएल नरसिम्हा राव, और राकेश सिन्हा ने आज उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से मुलाकात की। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है। ममता बनर्जी ने हिंसा के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है, वहीं बीजेपी ने चुनाव आयोग से ममता के चुनाव प्रचार पर बैन की मांग की है। मुलाकात के बाद प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि राज्यसभा सदस्यों की सुरक्षा सदन अध्यक्ष की जिम्मेदारी है। हमने उपराष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि इस घटना पर रिपोर्ट मांगी जाए और उचित कार्रवाई की जाए।मंगलवार को क्या हुआ थामंगलवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान पथराव, आगजनी, लाठीचार्ज सब हुआ। अमित शाह जिस वाहन पर सवार थे, उस पर डंडे फेंके गए और भाजपा समर्थकों पर पथराव किया गया। इस दौरान विद्यासागर कॉलेज में लगी ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति तोड़ दी गई। आरोप भाजपा पर लगा है जबकि भाजपा ने इसके पीछे तृणमूल का हाथ बताया है। हिंसा में दोनों पक्षों के कई लोग जख्मी हो गए।'यदि सीआरपीएफ नहीं होती, तो मेरा बचकर निकलना मुश्किल था'पश्चिम बंगाल में लगातार हो रही चुनावी हिंसा के बीच भाजपा अध्यक्ष अमित शाह मे राज्य सरकार पर तीखा आरोप लगाया। मंगलवार के रोड में हुई हिंसा के लिए तृणमूल कांग्रेस को सीधे सीधे जिम्मेदार ठहराते हुए शाह ने बताया कि 'यदि सीआरपीएफ नहीं होती, तो मेरा बचकर निकलना मुश्किल था।'योगी आदित्यनाथ का ममता पर हमलाभाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान हुए बवाल पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। बुधवार को बारासात में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा-'ममता दीदी, यह आपकी आखिरी भूल है। आपकी तानाशाही वाली सरकार, गुंडों को पालने वाली सरकार, दंगों को भड़काने वाली सरकार ज्यादा दिनों की मेहमान नहीं है। इसकी एक्सपायरी डेट बंगाल की जनता लिखने जा रही है।'कोलकाता हिंसा को लेकर बुधवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की प्रेस कांफ्रेंस के बाद टीएमसी ने भी पलटवार किया है। टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि बंगाल के बाहर से गुंडे लाए गए थे। तृणमूल कांग्रेस सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा है कि अमित शाह ने पश्चिम बंगाल का अपमान किया है। डेरेक ओ ब्रायन ने अमित शाह को 'घटिया आदमी' बताया है। ओ ब्रायन ने अमित शाह को तीखी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया था उस घटिया व्यक्ति शाह ने एक रैली में कंगाल बांग्ला शब्द प्रयोग करने का दुस्साहस किया। बंगाल के लोग उन्हें और मोदी को सातवें चरण में करारा जवाब देंगे।भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा के लिए राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए बुधवार को आरोप लगाया कि चुनाव आयोग मूक दर्शक बना हुआ है। अमित शाह ने कहा कि आम चुनाव के अब तक संपन्न सभी छह चरणों के मतदान के दौरान केवल पश्चिम बंगाल में हिंसा हुई, और कहीं से भी ऐसी किसी घटना की खबर नहीं है। उन्होंने कहा कि अब तक चुनाव के छह चरण समाप्त हो चुके हैं और बंगाल के अलावा कहीं भी हिंसा नहीं हुई। मैं ममता जी को बताना चाहता हूं कि आप सिर्फ 42 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं और भाजपा देश के सभी राज्यों में चुनाव लड़ रही है। कहीं पर भी हिंसा नहीं हुई, लेकिन बंगाल में हर चरण में हिंसा हुई। इसका साफ़ मतलब है कि हिंसा के पीछे तृणमूल कांग्रेस का हाथ है।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Nitesh
Source: Dainik Jagran May 15, 2019 13:44 UTC