नई दिल्ली, जेएनएनl निर्माता-निर्देशक सुजीत सरकार ने एक घोषणा कि हैl जिसमें उनकी आगामी फिल्म गुलाबो सिताबो के बारे में बताया गया हैl इस फिल्म में फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन एक साथ काम करते नजर आएंगेl यह पहली बार होगा जब दोनों एक साथ काम करते नजर आयेंगेlT 3162 - Sunday with the well wishers .. and the next project with Shoojit Sircar .. pic.twitter.com/OgOjiSuqMF — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 12, 2019इस फिल्म के बारे में आगे बताते हुए निर्देशक सुजीत सरकार ने कहा कि आयुष्मान खुराना और सदी के महानायक अमिताभ बचन पहली बार साथ काम करते नजर आएंगेl इस फिल्म का लेखन जूही चतुर्वेदी ने किया हैl इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने से प्रारंभ होगीl वह जूही चतुर्वेदी के साथ मिलकर काफी समय से इस फिल्म के स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थेl सुजित ने आगे कहा कि उन्हें पता है कि जब भी जूही किसी फिल्म की कहानी उनके पास लेकर आती हैl उनका अपना एक स्टाइलिश उसमें होता हैl जिसके चलते उन्होंने इस कहानी को पढ़ा और उन्हें कहानी पसंद आईl जिसके बाद उन्होंने इसे अमिताभ बच्चन और आयुष्यमान खुराना के साथ साझा कियाlयह भी पढ़ें: विकी कौशल ने न्यूयॉर्क में ऋषि कपूर से पूछा How's The Joshइस फिल्म को इसी वर्ष रिलीज करने का भी प्रयोजन हैl इस पर में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में की जाने वाली भाषा का प्रयोग किया जाएगाl यह एक कॉमेडी फिल्म होगीl गौरतलब है कि आसमान खुराना इन दिनों बॉलीवुड के कलाकारों में अव्वल दर्जे पर चल रहे हैंl उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर दर्शकों के मन में अमिट छाप छोड़ी हैl वही सदी के महानायक अमिताभ बच्चन जल्द फिल्म ब्रम्हास्त्र में अलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ काम करते नजर आयेंगेl दोनों इस फिल्म में और एक दूसरे के साथ काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हैlलोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Rupesh Kumar
Source: Dainik Jagran May 15, 2019 06:54 UTC