अमन के घर आता था शूटर, पत्नी से भी नजदीकी: लाइनर भी अमन के गैंग का, बेऊर जेल से मिला मर्डर करने का ऑर्डर - Patna News - News Summed Up

अमन के घर आता था शूटर, पत्नी से भी नजदीकी: लाइनर भी अमन के गैंग का, बेऊर जेल से मिला मर्डर करने का ऑर्डर - Patna News


अमन के घर आता था शूटर, पत्नी से भी नजदीकी:पटना में 5 जनवरी को बैंक डकैत अमन शुक्ला की बीच सड़क गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस को इस केस में बड़ा क्लू मिल चुका है। अमन की हत्या उसके गिरोह के लोगों ने ही की है। लाइनर भी बेहद करीबी है। अमन के मर्डर के वक्त लाइनर मुन्नाचक के पास था। वो शूटर्स. पुलिस की माने तो अमन को 2 शूटर्स ने 3 गोली मारी थी। एक शूटर अमन का बेहद करीबी है। उसका अमन के घर अक्सर आना जाना था। वो अमन की पत्नी को भी अच्छे से जानता था।इधर, पुलिस घटना की चश्मदीद अमन की पत्नी नेहा शुक्ला समेत कई से पूछताछ कर चुकी है। एसआईटी ने तीन लोगों काे उठा लिया है। सिटी एसपी परिचय कुमार ने बताया कि अमन शुक्ला की हत्या पूरी प्लानिंग के साथ की गई। बताया जाता है कि मर्डर का ऑर्डर बेऊर जेल से दिया गया था।अमन शुक्ला 5 साल बाद मई 2025 में जेल से बाहर आया था।दाे शूटरों में एक ने पहनी थी उजली जैकेटअमन की हत्या करने के बाद दोनों शूटर बाइक से मलाही पकड़ी होते न्यू बाइपास स्थित नंदलाल छपरा से होकर भागे। पुलिस 40 से अधिक सरकारी भवनों और घरों में लगे कैमरों काे खंगाल चुकी है। किसी में भी बाइक का नंबर कैप्चर नहीं हुआ है। मेट्रो के कैमरों काे भी खंगाला जा चुका है। अमन की हत्या से पहले का सीसीटीवी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि बाइक के पीछे बैठा शूटर उजले रंग की जैकेट पहने हुए है। पुलिस काे शक है कि आगे चलकर हाे सकता है कि उसने जैकेट काे बदल दिया हाे।जेल में अपराधियों से हुआ था संपर्क जून 2020 में बेऊर थाना इलाके में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में अमन ने गिरोह के साथ 52.38 लाख की डकैती की थी। इस मामले में वह जेल गया था। 5 साल बेऊर जेल में रहने के बाद पिछले साल मई में छूटा था। जेल से छूटने के बाद वह मीठापुर में रहकर सिक्योरिटी एजेंसी चलाता था। 5 साल जेल में रहने के दाैरान वह वहां बंद कुख्यातों के संपर्क में आ गया। करीब एक सप्ताह पहले उसे जेल से ही हत्या करने की धमकी भी मिली थी।अमन की पत्नी के आवेदन पर केस रजिस्टर्डमृतक अमन शुक्ला की पत्नी ने पत्रकार नगर थाने दो अज्ञात बाइक सवार अपराधियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। किसी को नामजद आरोपी नहीं बनाया है।अमन की हत्या के बाद से इसके गैंग के मेंबर रहे पुराने साथी फरार हैं। पुलिस इनके बारे में भी पता लगा रही है कि कहीं इनकी कोई भूमिका तो इसमें नहीं रही है। फिलहाल कई ऐंगल से इस पूरे मामले की पुलिस छानबीन कर रही है।हत्या के बाद की तस्वीरें देखिएअमन की हत्या के बाद अस्पताल में खड़ी उसकी पत्नी। (लाल सूट में)पटना SSP कार्तिकेय शर्मा ने मंगलवार को पूरी घटना की ग्राउंड से जानकारी ली।हर महीने 30000 रुपए खर्च हो रहे थेबेटे को ऑटिज्म है। जिसकी थेरेपी रेगुलर अमन शुक्ला करा रहा था। इसमें इलाज के लिए हर महीने लगभग 30000 रुपए के पास खर्च आ रहा था। अमन शुक्ला कैसे इसे मेनटेन कर रहा था। इसके बारे में भी पता लगाया जा रहा है। घटना के तीन दिन पहले से अमन शुक्ला रात के वक्त अपने घर नहीं आ रहा था। बोरिंग रोड स्थिति किसी फ्लैट में ठहरा था। पुलिस को अब इस बात की आशंका है कि कोई बड़ी घटना को अमन अंजाम देने के फिराक में था।अब जानिए कैसे हुई थी बीच सड़क अमन की हत्याचश्मदीदों के अनुसार, अमन शुक्ला अपनी पत्नी और बच्चे के साथ बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान शाम करीब 6 बजे बदमाशों ने ओवर टेक कर उनकी बाइक रोकी और सामने से उनपर फायरिंग कर दी। फायरिंग में पत्नी और बच्चे की जान बच गई।बताया जा रहा है कि अपराधियों ने 10 राउंड से अधिक फायरिंग की है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।मौके पर सिटी SP पूर्वी परिचय कुमार समेत 5 थानों की पुलिस पहुंची हैं। लोग इस गोलीबारी की घटना के बाद से अपने अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिए हैं।देखिए घटनास्थल की तस्वीरें...गोलीबारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस।पूर्वी SP परिचय कुमार सहित 5 थानों की पुलिस पहुंची।5 साल पहले बैंक लूटकांड में शामिल थासाल 2020 में पटना के बेउर स्थित पंजाब नेशनल बैंक से अपराधियों ने 52 लाख 33 हजार 500 रुपए लूट लिए थे। 10-12 हथियारबंद अपराधियों ने बैंक में लगा डीवीआर भी तोड़ दिया था।बैंक में घुसते ही अपराधियों ने पिस्टल लहराया और बैंक के कर्मियों सहित ग्राहकों को बंधक बना लिया था। इसके बाद अपराधियों ने बैंक मैनेजर से कैश रूम की चाबी ली और सारे रुपए बैग में भरकर भाग निकले थे।2025 के मई महीने में जेल से बाहर आया था अमनअमन शुक्ला 5 साल बाद मई (2025) में जेल से बाहर आया था। बाहर आने के बाद अपने पुराने फ्रेंड सर्किल से दोबारा संपर्क में था। वो लोग भी फिलहाल बाहर हैं।बाहर आने के बाद सिक्योरिटी, बाउंसर प्रोवाइड कराने वाली कंपनी चला रहा था। बेटे को ऑटिज्म है। इसी की थेरेपी कराकर रोज की तरह आज पत्नी, बेटे (9वर्ष) के साथ पल्सर बाइक से घर लौट रहे था। इसी दौरान पीछे से बाइक सवार दो बदमाशों ने टेकओवर कर के गोली मार दी।शिक्षक से गैंग बनाने तक की कहानीअमन शुक्ला छात्रों के बीच अमन सर के नाम से जाना जाता था। अमन साल 2018 में मुजफ्फरपुर से पटना शिफ्ट हुआ। इसने अपने दोस्तों के साथ एक ऐसा गैंग बनाया था, जिसपर पुलिस शक नहीं कर पाए। सबका प्रोफेशन अलग-अलग था। टीचर, कंपाउंडर, मिस्त्री सब इसके गैंग का हिस्सा थे।इसका सबसे खास कराटे टीचर हरिनारायण रहा है। जिसकी पोजिशन नंबर-2 की थी। इस बात का खुलासा वर्ष 2020 में अनीसाबाद स्थित PNB लूटकांड के बाद हुआ था। फिलहाल वैशाली, मुजफ्फरपुर से भी पटना पुलिस इसके आपराधिक इतिहास के बारे में पता लगा रही है।


Source: Dainik Bhaskar January 08, 2026 22:45 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */