Hindi NewsLocalRajasthanAlwarThe Strictness Of The Police administration Is Increasing, Imposing Fines For Violation Of Guideline AnywhereAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपअब बाजार जाओ या बाहर घूमते मिले तो जुर्माना: पुलिस-प्रशासन की सख्ती बढ़ रही, कहीं भी गाइडलाइन का उल्लंघन मिलने पर जुर्माना लगा रहेअलवर 20 घंटे पहलेकॉपी लिंकअलवर शहर में सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखने पर जुर्माना लगाती पुलिस।कोरोना महामारी को लेकर जारी गाइडलाइन का उल्लंघन करना लोगों को भारी पड़ने लगा है। अब पुलिस-प्रशासन ने और सख्ती कर दी है। तभी तो हर दिन नगर परिषद की टीम बाजारों में दुकानों को सील करने की कार्रवाई करती है। मास्क नहीं लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखने पर जुर्माना लगाया जाता है। इसी तरह पुलिस की ओर से भी जुर्माना लगाना तेज कर दिया है। पुलिस ने नंगली सर्किल, बिजली घर चौराहा, हनुमान चौराहा, राठ नगर तिराहा सहित बाजारों में भी गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की है।अलवर शहर में गुरुवार को पुलिस की कई टीमों ने सख्ती की। जगह-जगह पुलिस नाके लगाए गए। इधर से आने-जाने वालों को रोका गया। घरों से बाहर आने का कारण पूछा। अनावश्यक आने-जाने वालों के चालान बना दिए। बिना मास्क मिलने व सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखने पर भी चालान काटे गए। अलवर जिले में एक दिन में सैकड़ों की संख्या में चालान काटे गए। ताकि संक्रमण को कम किया जा सके। असल में लॉकडाउन लगे काफी दिन हो गए। अब कुछ दिन से संक्रमण कम भी हुआ है। जिसे देखते हुए अनावश्यक लोग घरों से बाहर आने लगे हैं। इस कारण पुलिस-प्रशासन ने वापस सख्ती कर दी है।बाजार में दुकान सील कीनगर पिरषद की टीम ने गुरुवार को बांस वाली गली, बजाजा बाजार में दो दुकानों को 3 मई तक के लिए सील कर दिया है। इसके अलावा मास्क नहीं लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखने पर 41 सौ रुपए के चालान भी बनाए गए। नगर परिषद आयुक्त सोहन सिंह नरूका ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर तुरंत कार्रवाई की जाती है। संक्रमण से आमजन को बचाने के लिए प्रशासन की सख्ती अब और अधिक बढ़ी है। असल में संक्रमण को रेाकना जरूरी है।
Source: Dainik Bhaskar May 27, 2021 10:07 UTC