अब दुनिया देखेगी भारत का दम! DRDO की हाइपरसोनिक मिसाइल चीन और पाकिस्तान के लिए बनी खतरा, पढ़ें खासियतें - News Summed Up

अब दुनिया देखेगी भारत का दम! DRDO की हाइपरसोनिक मिसाइल चीन और पाकिस्तान के लिए बनी खतरा, पढ़ें खासियतें


भारतीय डीआरडीओ ने ओडिशा के अब्दुल कलाम द्वीप से हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है जिसकी मारक क्षमता 1500 किलोमीटर से अधिक है। यह मिसाइल आवाज की रफ्तार से कम से कम 5 गुना तेजी से उड़ान भर सकती है जिसकी न्यूनतम रफ्तार 6174 किलोमीटर प्रति घंटा होती है। इसके अलावा यह मिसाइल क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइल दोनों के फीचर से लैस होती है।लावा पांडे, बालेश्वर। भारतीय डीआरडीओ ने शनिवार को ओडिशा के तट पर स्थित अब्दुल कलाम द्वीप से लंबी दूरी तक प्रहार करने वाले हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। यह परीक्षण देश के लिए रक्षा क्षेत्र में बड़ा योगदान साबित होगा।हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण ओडिशा के तटीय इलाके पर स्थित एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से शनिवार रात को किया गया।इस हाइपरसोनिक मिसाइल को हैदराबाद स्थित डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम मिसाइल कंपलेक्स लैबोरेट्री और डीआरडीओ के उद्यम से जुड़े अन्य साझेदारी के साथ मिलकर तैयार किया गया है।


Source: Dainik Jagran November 17, 2024 10:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...