अब आपस में ही जल्द झगड़ा सुलझाएगी सरकार, कैबिनेट सचिव की बात फाइनल, जनता का बहुत पैसा बचेगाAnuradha Shukla Reported by : • अंजन कुमार Edited by : | टाइम्स न्यूज नेटवर्क• 15 Jan 2026, 9:48 am ISTSubscribeकेंद्र सरकार अब अपने मंत्रालयों, विभागों और सरकारी कंपनियों के बीच आपसी वित्तीय विवादों के निपटारे के लिए पैनल की व्यवस्था शुरू कर रही है। इससे अदालतों पर बोझ घटेगा, जनता के पैसे बचेंगे और विवादों का समाधान जल्द मिल सकेगा।
Source: Navbharat Times January 15, 2026 04:42 UTC