अपराध / शराब के पैसे नहीं मिलने पर भाई ने बहन की पीट-पीटकर की हत्या - News Summed Up

अपराध / शराब के पैसे नहीं मिलने पर भाई ने बहन की पीट-पीटकर की हत्या


मसानजोर के नूरयबथान गांव में हुई यह घटना, हत्यारा भाई फरारDainik Bhaskar Jul 26, 2019, 08:09 PM ISTदुमका. शराब पीने के लिए रुपए नहीं मिलने पर भाई ने अपनी शादीशुदा बड़ी बहन लुखी हेम्ब्रम (40)की लाठी-डंडा व टांगी से मारकर हत्या कर दी। यह घटना शुक्रवार सुबह में मसानजोर के नूरैयबथान गांव में हुई। घटना के बाद हत्यारा भाई फरार हो गया है। घटना की सूचना मिलने पर मसानजोर थाना की पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया।घटना के वक्त घर पर अकेली थी महिलाबताया जाता है कि युवक कारीकादर गांव का रहने वाला है। वह 3 साल से अपनी बड़ी बहन के घर पर रह रहा था। बड़ी बहन लुखी हेम्ब्रम की दो बेटियां है। एक की शादी हो चुकी है और दूसरा 8 साल की है। पति रामेश्वर मरांडी खेतीबारी किया करता है। घटना के वक्त पति खेत में हल जोतने के लिए चला गया था। उसकी पत्नी घर पर अकेली थी। इसी बीच भाई बाबुधन हेम्ब्रम ने शराब पीने के लिए अपनी बहन से रुपए की मांग की। रुपए नहीं देने पर दोनों के बीच विवाद बढ़ा और भाई ने लाठी-डंडा एवं टांगी से मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने पर पति जब खेत से घर पहुंचा तो पत्नी की मौत हो चुकी थी। आसपास के ग्रामीणों ने घटना की सूचना तुरंत मसानजोर थाना की पुलिस को दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर हत्या के मामले की जांच शुरू कर दी है।क्या कहते हैं थानेदारमसानजोर के थाना प्रभारी डीबी सिंह ने बताया कि रुपए को लेकर भाई और बहन के बीच विवाद हुआ था। भाई शराब पीने के लिए अपनी बड़ी बहन से रुपए की मांग कर रहा था। बहन रुपए देने से इंकार कर रही थी। इसी बीच विवाद बढ़ने पर युवक ने अपनी बड़ी बहन पर लाठी-डंडा व टांगी से हमला कर दिया। इस हमले में बहन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हत्यारा भाई घटना के बाद फरार हो गया है।


Source: Dainik Bhaskar July 26, 2019 14:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */