अपराध / मनचलों ने स्कूटी सवार लड़कियों का पीछा किया फिर पास जाकर छेड़ा - News Summed Up

अपराध / मनचलों ने स्कूटी सवार लड़कियों का पीछा किया फिर पास जाकर छेड़ा


Dainik Bhaskar May 09, 2019, 06:29 PM ISTबीती रात दो महिला डाॅक्टर हुई छेड़छाड़ की शिकारपहले भी इस तरह की घटनाएं होती रही हैं इस मार्गजगदलपुर. मेडिकल कॉलेज की दो फीमेल डॉक्टरों ने छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है। डॉक्टरों के मुताबिक जब वे बुधवार रात आठ बजे मेडिकल कॉलेज डिमरापाल से जगदलपुर के लिए निकलीं तो दो बाइक सवार युवकों ने पहले उनका पीछा किया फिर बाइक स्कूटी के बगल में चलाते हुए कमेंट करने लगे। लड़कियों ने नंबर नोट करने की कोशिश की तो वे भाग निकले। लेडी डॉक्टरों ने सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई।फीमेल डॉक्टरों ने थाने में मामला दर्ज कराया, लेकिन पुलिस मनचलों तक अभी पहुंच नहीं पाई है। जिस स्थान पर ये घटना घटी वो काफी भीड़-भाड़ वाला इलाका है। । ऐसे में मनचलों के द्वारा यहां इस तरह की घटना को अंजाम देना उनके बुलंद हौसले को बताता है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे तलाश रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस रोड पर आए दिन मनचले लड़कियों को कमेंट करते और छेड़ते हैं। उनके खिलाफ कार्रवई नहीं होने से उनके हौसले बुलंद हो गए हैं।


Source: Dainik Bhaskar May 09, 2019 12:55 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */