ओडिशा / फैनी के दौरान अस्पताल की छत गिरने पर नर्सों ने 22 नवजातों को ढंक लिया, सभी की जान बचाई - News Summed Up

ओडिशा / फैनी के दौरान अस्पताल की छत गिरने पर नर्सों ने 22 नवजातों को ढंक लिया, सभी की जान बचाई


Dainik Bhaskar May 09, 2019, 07:20 PM ISTभुवनेश्वर में अस्पताल में बच्चों की देखभाल के लिए तैनात थीं 7 नर्सें और अन्य मेडिकल स्टाफस्वास्थ्य विभाग ने कहा- स्टाफ की बहादुरी और समझदारी के चलते सभी बच्चों की जान बच सकी3 मई को ओडिशा से टकराया था फैनी तूफान, इस दौरान हवा की रफ्तार 205 किमी/घंटा तक पहुंच गईनई दिल्ली. 3 मई को फैनी तूफान ओडिशा से टकराया था। यह राज्य में आए अब तक के सबसे तीव्र तूफानों में से एक था। इस दौरान भुवनेश्वर के कैपिटल अस्पताल की सिक एंड न्यू बॉर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) में 22 नवजात थे। इनकी देखभाल में 7 नर्सें, 2 मेडिकल अफसर और दो सहायक तैनात थे। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि तूफान के चलते पहली मंजिल पर स्थित केयर यूनिट की छत गिरने लगी। नर्सों और अन्य स्टाफ ने बच्चों को अपने शरीर से ढंककर सुरक्षित बचा लिया।स्वास्थ्य विभाग ने बताया- पहली मंजिल पर केयर यूनिट में बच्चे थे। दोपहर 12.30 बजे फैनी की तेज हवाओं के चलते छत गिरने लगी। एसएनसीयू में रखे उपकरण और बिजली का सामान गिरने लगा। छत गिरने के दौरान स्टाफ ने अपनी जान की परवाह नहीं की और बच्चों की ढाल बनकर उन्हें सुरक्षित ग्राउंड फ्लोर तक लेकर आए। स्टाफ ने समझदारी दिखाई और बच्चों को आईसीयू में ले गए और वहां रखे वॉर्मर को डिस्कनेक्ट कर दिया। इसके अलावा इलेक्ट्रिक स्विच भी बंद कर दिए गए ताकि शॉर्ट सर्किट ना हो सके। इनकी बहादुरी और समझदारी के चलते 22 बच्चों की जान बचाई जा सकी।बच्ची को दिया गया फैनी नामभुवनेश्वर में रेलवे अस्पताल में 3 मई को एक बच्ची का जन्म हुआ था। इस बच्ची को फैनी नाम दिया गया। बच्ची को जन्म देने वाली महिला रेलवे की कर्मचारी है और कोच रिपेयर वर्कशॉप में हेल्पर का काम करती है।संयुक्त राष्ट्र ने सरकार और मौसम विभाग के काम की तारीफ की थीफैनी के दौरान 12 लाख लोगों की जान बचाई गई थी। संयुक्त राष्ट्र ने सरकार और मौसम विभाग के काम की तरीफ की थी। यूएन ने कहा था- सरकार की जीरो कैजुअलटी पॉलिसी और मौसम विभाग के वॉर्निंग सिस्टम से मिली सटीक चेतावनियों के चलते नुकसान को काफी कम कर दिया गया। जान-माल के नुकसान के लिहाज से देखा जाए तो उन लोगों ने अच्छा काम किया।ओडिशा में फैनी से 41 लोगों की जान गईफैनी तूफान के चलते ओडिशा की बिजली और टेलीफोन सेवाओं पर असर पड़ा था। तूफान के दौरान 35 लाख घरों में अंधेरा हो गया था। नासा ने इसकी तस्वीरें भी जारी की हैं। तूफान से एक दिन पहले और बाद तक रेल और हवाई सेवाओं पर भी असर पड़ा। इस तूफान में 41 लोगों की जान गई थी। हालांकि, 20 साल पहले फैनी की तरह ही ताकतवर तूफान "सुपर साइक्लोन' ओडिशा के तटों से टकराया था। इस दौरान 10 हजार लोगों की जान गई थी।


Source: Dainik Bhaskar May 09, 2019 12:46 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */