रायल बंगला शिवालय में रहने वाली 30 साल की महिला ने बुधवार रात कर ली आत्महत्यापुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ कीDainik Bhaskar Oct 10, 2019, 03:11 PM ISTइंदौर. रायल बंगला शिवालय में रहने वाली 30 साल की महिला प्रोफेसर ने बुधवार रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 9 माह पहले ही मृतका की शादी हुई थी। पुलिस ने गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर मामले की जांच प्रारंभ की है।राजेन्द्र नगर पुलिस के अनुसार मृतका का नाम प्रिया पति सिमरन जीत सिंह भाटिया (30) निवासी रायल बंगला शिवालय है। मृतका आईपीएस कॉलेज में प्रोफेसर थी। मृतका के पति के भाई गुरुराज सिंह भाटिया ने पुलिस को बताया कि उनके भाई सिमरनजीत और प्रिया की शादी 9 माह पहले हुई थी।बुधवार शाम को गुरुराज की पत्नी ने उन्हें कॉल कर बताया कि प्रिया उसके कमरे का दरवरजा नहीं खोल रही है। गुरुराज ने यह बात अपने भाई सिमरनजीत को बताई। और घर के लिए निकल गए। इसी बीच मृतका प्रिया के पति सिमरनजीत ने प्रिया के मुंहबोले भाई फखरुद्दीन आरिफ को फोन करके मामले की जानकारी दी और घर जाकर देखने को कहा।फखरुद्दीन ने घर पहुंचकर प्रिया को कॉल किया तो उसका फोन कमरे के अंदर बज रहा था। इस पर फखरुद्दीन ने कमरे का दरवाजा तोड़ दिया, अंदर प्रिया फंदे पर लटकी थी। मामले में पुलिस जांच कर रही है।
Source: Dainik Bhaskar October 10, 2019 08:21 UTC