दैनिक भास्कर Jun 19, 2020, 02:24 PM ISTएंटरटेनमेंट से भरपूर ZEE5 तैयार है अपने नए पुलिस ड्रामा सीरीज़, लाल बाज़ार के साथ जिसका प्रीमियर , आज 19 जून को हुआ है. जिसमें पुलिस वालों के जीवन की कहानियाँ, उनके परिवार, बाहरी सामाजिक-राजनीतिक दबाव आदि पहलुओं को बखूबी दर्शाया गया है। इस सिरीज़ के माध्यम से न केवल अपराध जगत के पहलुओं को उजागर किया गया है, बल्कि एक पुलिस ड्रामा को भी बखूबी पेश किया है जो न केवल अपराधियों द्वारा किए गए अपराधों की पड़ताल करता है, बल्कि इसके माध्यम से पुलिस फ़ोर्स के अंदर की सच्चाई और विभिन्न प्रकार के दबाव को भी दिखाने का प्रयास किया गया है. इस क्राइम थ्रिलर शो के माध्यम से न केवल कुछ अपराधियों द्वारा किए गए अपराध की पड़ताल की जाएगी बल्कि पुलिस फ़ोर्स में मौजूद अच्छे और भ्रष्ट पुलिसवालों की विभिन्न घटनाओं को भी दिखाने का प्रयास किया जायेगा. अगर आप भी कोरोनाकाल में मनोरंजन का एक अच्छा माध्यम तलाश रहे हैं तो लाल बाज़ार आपको निराश होने का मौका नहीं देगी. अगर आपकी रूचि क्राइम थ्रिलर जोनर जैसे; पाताल लोक, रंगबाज़, अभय, सीआईडी, क्राइम पेट्रोल और दिल्ली क्राइम आदि में है तो लाल बाज़ार आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगी.
Source: Dainik Bhaskar June 19, 2020 08:48 UTC