Hindi NewsLocalDelhi ncrGurgaonDead Body Was Identified On The Third Day, The Youth Of The Deceased's Village Also Escapedअपराध: कटे मिले शव की तीसरे दिन हुई पहचान, मृतक के गांव का युवक भी फरारगुड़गांव 13 घंटे पहलेकॉपी लिंकतीन दिन पहले अशोक विहार फेज-3 में दो बोरियों में मिले युवक के शव की पहचान सहारनपुर उत्तर प्रदेश निवासी संदीप के रूप में हुई है। शव का रविवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के दौरान सामने आया कि शव को कई हिस्सों में काटा गया है। जांच के दौरान सामने आया कि मृतक संदीप गुरुग्राम के एक होटल में काम करता था।पुलिस को जांच के दौरान कुछ सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि जिस होटल पर संदीप कार्य करता था, उसी होटल पर संदीप के गांव का एक अन्य युवक भी कार्यरत था। वह भी वारदात के दिन से लापता है।
Source: Dainik Bhaskar October 19, 2020 00:45 UTC