ऑइल पुलिंग से बढ़ता है स्किन ग्लो गंडूशा या ऑइल पुलिंग विधि को नियमित रूप सुबह के समय खाली पेट किया जाता है। यानी सुबह उठकर आपका सबसे पहला काम ऑइल पुलिंग ही होना चाहिए। इसके बाद ही आप मॉर्निंग-टी या जूस ले सकती हैं। नियमित रूप से यह प्रक्रिया करने पर आपकी स्किन भी अनुष्का शर्मा की तरह फ्लॉलेस और ग्लोइंग बन जाएगी। याद रखें अनुष्का इस विधि को पिछले कई साल से कर रही हैं। इसलिए उनके जैसे सफेद चमकदार दांत और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आपको थोड़ा इंतजार तो करना पड़ेगा। सेलेब्स की सुंदरता का ओपन सीक्रेट है ये कैप्सूल, मेल और फीमेल सभी करते हैं जमकर यूज
Source: Navbharat Times June 07, 2021 10:07 UTC